
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बेहद गरीब परिवार से...
बेहद गरीब परिवार से तल्लुक रखते है The Kapil Sharma Show के हस्य कलाकार Khajur, अब एक एपिसोड से कमाते हैं इतनी मोटी रकम

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के पाॅपुलर हास्य एवं नन्हे कलाकार खजूर (Khajur) को भला कौन नहीं जानता हैं। शायद उनकी काॅमेडी के आप भी दीवाने हो। खजूर अब तक अपनी काॅमेडी से बाॅलीवुड के कई दिग्गज सितारों को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं। लेकिन आज खजूर के पास भले ही नेम, फेम एवं पैसा आ गया हो, लेकिन एक समय उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी। बड़ी मुश्किल से उन्हें दो वक्त की रोटी नसीब हो पाती थी। ऐसे में चलिए नजर डालते हैं खजूर के संघर्ष के दिनों की कहानी। जिसे सुनकर आपकी आंखे नम हो जाएंगी।

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में खजूर (Khajur) के नाम से पाॅपुलर हास्य कलाकार का असल में नाम कार्तिकेय राज है। वह मूलतः बिहार पटना के एक छोटे से गांव सैदपुर के रहने वाले हैं। वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी पिता मजदूरी करके घर का खर्च चलाते थे। घर की माली हालत ऐसी थी कि दो वक्त का खाना बड़ी मुश्किल से तैयार हो पाता था। खबरों की माने तो खजूर के घर कभी रोटी बनती तो सब्जी नहीं। चावल बनता था तो दाल नहीं। किसी दिन बड़ी मुश्किल से दाल, चावल एवं रोटी तैयार होती तो कर्तिकेय उस दिन पार्टी मानते थे।
पढ़ाई में नहीं लगता था मन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कार्तिकेय अपने छोटे भाई के साथ स्कूल तो जाया करते थे, लेकिन उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। वह ज्यादातर समय बच्चों के साथ खेलने में बिता देते थे। ऐसे में छोटे भाई ने उन्हें एक्टिंग सीखने की सलाह दी। लिहाजा उन्होंने एक्टिंग स्कूल ज्वाॅइन कर लिया जहां उन्होंने कई सालों तक इसकी बारीकियां सीखी।
ऐसी बदली किस्मत
कार्तिकेय की किस्मत साल 2013 में तब बदली जब उनका जीटीवी के पाॅपुलर काॅमेडी शो बेस्ट ड्रामेबाज में चयन हुआ। इस सलेक्शन से उनका परिवार काफी खुश हुआ। इसके बाद शो के टीम द्वारा कार्तिकेय सहित अन्य सलेक्टेड बच्चों को कोलकत्ता ले जाया गया।
द कपिल शर्मा शो में ऐसे हुई इंट्री
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कार्तिकेय की इंट्री उस समय हुई जब सीजन के 6वें एपिसोड में कपिल शर्मा की नजर पड़ी। कार्तिकेय के अभिनय से कपिल शर्मा काफी इम्प्रेस हुए। उन्होंने कार्तिकेय को अपने शो में आने का आॅफर दिया। इसके बाद कार्तिकेय का आॅडीशन हुआ। इस प्रकार कार्तिकेय की द कपिल शर्मा में इंट्री हुई और उन्हें खजूर नाम से पाॅपुलरटी मिली। खजूर (Khajur) अपने उस एपिसोड को सबसे बेस्ट मानते हैं जिसमें वह ऐश्वर्या राय के बेटे बने थे। यह एपिसोड काॅफी पाॅपुलर भी हुआ था।
प्रति एपिसोड कामते हैं इतना
कार्तिकेय उर्फ खजूर (Khajur) को अब प्रति एपिसोड के एक से दो लाख रूपए मिलते हैं। कार्तिकेय अब मुम्बई में ही रहते हैं। जबकि उनका परिवार के कुछ सदस्य अभी भी पटना में रहते हैं। कार्तिकेय अभिनय के साथ ही पढ़ाई भी करते हैं।




