
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- मुसीबत में फंसे...
मुसीबत में फंसे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार / एक फिल्म के डायलॉग के चलते अभिनेता समेत 7 को कटनी न्यायालय की नोटिस, कोर्ट में पेश होना होगा

फिल्म रिलीज़ होने के 5 साल बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की रुस्तम फिल्म अब विवादों में आ गई है. अक्षय कुमार की रुस्तम फिल्म का एक डायलॉग उन्हें और फिल्म मेकर्स को कोर्ट की दहलीज तक खींच सकता है. मध्यप्रदेश के कटनी न्यायालय में अक्षय कुमार समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध हुआ है. इस पर कोर्ट ने सभी को नोटिस भेजी है और 10 मार्च को पेश होने के लिए कहा है.
दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम वर्ष 2016 में रिलीज़ हुई थी और विवाद फिल्म के एक डायलॉग को लेकर है, जिसमें सेशन जज का किरदार निभा रहे अनंग देसाई को कोर्ट सीन के दौरान वकीलों के लिए बेशर्म कहते सुना गया था. इसे एडवोकेट मनोज गुप्ता ने वकीलों की मानहानि बताया और कोर्ट से आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा 500, 501, 502 के अंतर्गत कठोर कारावास और जुर्माने की मांग की है.
10 मार्च को होना होगा पेश
इस फिल्म के खिलाफ मुकदमा तो 2016 में रिलीज़ के तुरंत बाद ही दायर कर दिया गया था. लेकिन किसी न किसी वजह से सुनवाई न हो सकी. मामले की सुनवाई 2020 में होनी थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना और लॉकडाउन के चलते सुनवाई न हो सकी. अब जाकर कोर्ट ने फिल्म की टीम के सदस्यों को पहला नोटिस जारी किया है, जिसके तहत उन्हें 10 मार्च को कोर्ट के सामने पेश होना होगा.
ये बने आरोपी
- सुभाष चंद्रा (फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेस लिमिटेड के चेयरमैन)
- मुरुदल केजार (जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेस लिमिटेड के एमडी और सीईओ)
- टीनू सुरेश देसाई (फिल्म के डायरेक्टर)
- विपुल के रावल (फिल्म के राइटर)
- अक्षय कुमार (फिल्म के लीड एक्टर)
- अनंग देसाई (फिल्म के सपोर्टिंग एक्टर)
- सुरेश गुप्ता (कटनी के सिटी प्राइड सिनेमा हॉल के मालिक)
इस डायलॉग पर जताई है आपत्ति
फिल्म के एक सीन में जज (अनंग देसाई) नेवी कमांडर पावरी (अक्षयकुमार) से कहते हैं, "कमांडर पावरी कुछ वक्त के लिए अपनी नेवी की तहजीब और प्रोटोकॉल भूल जाइए. बस ये समझिए कि आप एक बेशर्म वकील हैं, जो अपने विटनेस (गवाह) से कुछ भी पूछ सकता है."
गुप्ता का कहना है कि कि कोई भी वकील अपने विटनेस से विधि के दायरे में पूछताछ कर सकता है. ऐसी पूछताछ किया जाना बेशर्मी की श्रेणी में नहीं आता.
2016 की छठी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म
अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज स्टारर 'रुस्तम' बॉक्स ऑफिस पर 2016 की छठी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म थी. इसमें करीब 127.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
उस साल की टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसर्स 'दंगल' (कलेक्शन : 387 करोड़ रुपए), 'सुलतान' (कलेक्शन : 300.50 करोड़ रुपए), 'द जंगल बुक' (कलेक्शन : 188 करोड़ रुपए), एम. एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' (कलेक्शन : 133 करोड़ रुपए) और 'एयरलिफ्ट' (कलेक्शन : 128 करोड़ रुपए) हैं.