एंटरटेनमेंट

Bollywood News : आलिया की वजह से जमकर रोई सारा, जानिए क्या है माजरा

Manoj Shukla
15 March 2021 9:25 PM IST
Bollywood News : आलिया की वजह से जमकर रोई सारा, जानिए क्या है माजरा
x
Bollywood News : सारा अली खान (Sara Ali khan) ने काफी कम समय में बाॅलीवुड में खुद को स्थापित किया हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यु किया था। अब तक वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सारा (Sara Ali khan) की आखिरी मूवी थी कूली नम्बर 1। इस फिल्म में वह वरूण धवन के साथ वह नजर आई थी।

Bollywood News : सारा अली खान (Sara Ali khan) ने काफी कम समय में बाॅलीवुड में खुद को स्थापित किया हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यु किया था। अब तक वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सारा (Sara Ali khan) की आखिरी मूवी थी कूली नम्बर 1। इस फिल्म में वह वरूण धवन के साथ वह नजर आई थी। सारा बाॅलीवुड की काफी पाॅपुलर अभिनेत्री हैं। वह सोशल मीडिया सहित कई रियालिटी शो में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं।

क्यूट या ओवर एक्टिंग?#Throwback #SaraAliKhan #Bollywood #Entertainmnet #AliaBhatt #GullyBoy pic.twitter.com/vXyXNxSmll

— Pal Sahab (@Itzmeavinash) March 15, 2021

जिसके वीडियो सोशल मीडिया में समय-समय पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सारा (Sara Ali khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा आलिया भट््ट (Alia Bhatt) के कुछ डायलाॅग बोलती हैं। इन डायलाॅग को वह कई अंदाज में बोलती हैं। वीडियो के लास्ट में आलिया का डायलाॅग बोलते हुए सारा रो पड़ती हैं। सारा का यह फनी अंदाज देखकर मौजूद लोग हैरान हो रहे हैं। एक्ट्रेस का यह वीडियो किसी रियालिटी शोज का हैं। जिसे जाॅनी लीवर की बेटी होस्ट कर रही हैं।

इस दौरान वह सारा से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के एक ही डायलाॅग को तीन टेक में बुलवाती हैं। वायरल हो रहा वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर इसमें अपना रिएक्शन दे रहे हैं। सारा के इस वीडियो में रिएक्शन देते हुए एक फैंस ने लिखा कि आलिया (Alia Bhatt) की वजह से आज सारा के आंख में आंसू, तो वहीं एक ने लिखा कि आलिया के डायलाग ने सारा को आखिर रूला ही दिया। बता दें कि सारा के इस वायरल हो रहे वीडियो में अब तक ढेर सारे लोग अपना कमेंट कर चुके हैं।

गली ब्वाॅय का है डायलांग

सारा अली खान आलिया भट््ट (Alia Bhatt) के जिस डायलाॅग को वीडियो में तीन टेक में बोल रही है वह डायलाग फिल्म गली ब्वाॅय का है। डायलाॅग है मेरे ब्वाॅयफ्रेंड से गुलगुल करेगी तो धोपदुंगी उसे। इस डायलाॅग को सारा कई रिएक्शन में बोलती हैं। सबसे पहले वह नार्मल बोलती है।, फिर थोड़ा हटकर। लास्ट में वह इस डायलाॅग को रोते हुए बोलती हैं।

अपकमिंग फिल्म

सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म में साउथ के स्टार धनुष भी नजर आएंगे। फिल्म की बीते दिनों शूटिंग कम्पलीट हुई हैं। इस फिल्म में निर्देशित आनंद एल राय कर रहे हैं।

Next Story