
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Bollywood : कोरोना...
Bollywood : कोरोना सक्रमण से जुझ रही कैटरीना ने लिखा मैसेज, फोटो भी की वायरल

नईदिल्ली (BOLLYWOOD NEWS) : अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों कोरोना सक्रमण से जुझ रही है। उन्होने अपने सारे काम बंद कर दिया है और होम क्वारंटाइन है। कैटरीना ने इसी बीच इस्टाग्राम में अपनी फोटो शेयर की है। उनकी फोटो को फैंस खूब लाइक कर रहे है।
धैर्य और संयम की जरूरत
फिल्मी अदाकारा कोरोना के चलते काफी कंमजोर हो गई, लेकिन वे पूरे जोश के साथ इस बीमारी से लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होने फोटो शेयर करने के साथ ही उसमें कैप्शन भी लिखा है कि यह वक्त काफी धैर्य और संयम का है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वायरस का कहर
ज्ञात हो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक कर कई सितारे कोविंड-19 वायरस की जद में आ रहे हैं। अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्रट सहित कई एक्ट्रेस जंहा कोरोना पॉजिटिव पाये गये है तो वही हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
कैटरीना की फिल्में
बता दें कि कैटरीना कैफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनकी आने वाली फिल्म ’टाइगर 3’ की शूटिंग पर गहरा असर पड़ सकता है. लेकिन कैटरीना ने अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही कर ली थी वहीं फिल्म ’सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट कोरोना की वजह से आगे बढ़ा दी गई है. फिल्म में कैटरीना के अलावा अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.