
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- मुबंई एयरपोर्ट में...
मुबंई एयरपोर्ट में रोकी गई बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस, विदेश जाने के दौरान हुआ वाक्या

दुबंई (Dubai) जाने के लिए मुबंई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पहुची बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। खबरो के तहत बाद में उन्हे घर जाने दिया गया है। जानकारी के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) ने जैकलीन को लुक आउट सर्कुलर की वजह से रोका गया था। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन (Jacqueline) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय एलओसी जारी किए हुए है। जिसके चलते उन्हे एयरपोर्ट पर रोक लिया गया।
सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन से लेन देन की आशंका
ईडी ने अक्टूबर के आखरी हफ्ते में जैकलीन के खिलाफ एलओसी खोल दिया था। दरअसल सुकेश चंद्रशेकर से 200 करोड़ उगाही को लेकर जांच चल रही है। ईडी को अंदेशा है कि जैकलीन को सुकेश ने गिफ्ट एवं अन्य माध्यम से पैसों का लेनदेन किए है। उसने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे. जिसमें मंहगी कार, अरेबियन घोड़ा, फोन और ज्वैलरी समेत काफी पैसा जैकलीन के अकाउंट में भी ट्रांसफर किया।
ईडी ने सुकेश के 200 करोड़ के मनीलांड्रिंग मामले में 7000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। इस चार्जशीट में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जैकलीन और सुकेश के रिलेशन की रही है चर्चा
खबरों के तहत जैकलीन और सुकेश कुछ वक्त तक रिलेशन में भी रहे, खास बात है कि जैकलीन को ईडी की तरफ से कहा गया था कि जब तक ये मामला चल रहा है तब तक वो विदेश नहीं जा सकतीं, इसी वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया।