एंटरटेनमेंट

Birthday special : मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट है राजकुमार राव, जानिए एक्टर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Manoj Shukla
30 Aug 2021 11:16 PM IST
Updated: 2021-08-30 17:53:50
Birthday special: RajKummar Rao is a black belt in martial arts, know some interesting facts related to actor
x

Raj kummar Rao Photo- instagram

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) 31 अगस्त 2021 को अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगे। इस मौके पर जानिए एक्टर से जुड़ी दिलचस्प बातें।

मुम्बई। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) आज बॉलीवुड के टॉप सितारों में शुमार हैं। वह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह सालों पहले कुछ बड़ा करने का सपना लेकर मुम्बई पहुंचे थे, जहां कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में राजकुमार राव जब 10वीं क्लास में थे तब उन्हें फिल्मों में अभिनय का चस्का लगा। दिल्ली से पढ़ाई पूरी कर वह पुणे फिल्म एण्ड टेलीविजन में अभिनय के लिए दाखिला लिया। जहां एक्टिंग का गुर सीखने के बाद उन्होंने मुम्बई की ओर रूख किया।


सैकड़ों दिए ऑडीशन

एक्टिंग का गुर सीखने के बाद मुम्बई पहुंचे राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को फिल्मों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों ऑडीशन दिए। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। इस दौरान उन्होंने कई छोटे-मोटे विज्ञापनों में भी काम किया। जिससे उनका जेब खर्च चल रहा था। लेकिन आंखों में जो सपना लेकर वह मुम्बई पहुंचे थे वह तब पूरी हुई जब उन्हें पहली फिल्म मिली। एक्टर पहली फिल्म थी लव सेक्स और धोखा। इस फिल्म ने एक्टर एक खास पहचान दिलाई। इसके बाद राजकुमार राव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।


इन फिल्मों आए नजर

लव सेक्स और धोखा फिल्म के बाद राजकुमार राव (Rajkummar Rao) कई फिल्मों में सर्पोटिंग रोल निभाते नजर आए। जिसमें रागिनी एमएमएस 2, गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 शामिल हैं। राजकुमार को असल पहचान फिल्म काय पो छे से मिली। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए। एक्टर अब तक बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्में कर चुके हैं जिसमें बरेली की बर्फी, मेरी शादी में जरूर आना, न्यूटान, स्त्री, रूही जैसी कई फिल्में शामिल हैं।


मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट है एक्टर

राजकुमार (Rajkummar Rao) ज्यादातर फिल्मों में गंभीर किरदार निभाते हुए नजर आए हैं। लेकिन जब उन्होंने पहली बार फिल्म न्यूटान में जबदस्त तरीके से एक्शन किया तो सभी हैरान रह गए। फिल्म के निर्देशक अमित मसुरकर ने खुलासा किया कि राजकुमार राव मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं। मैं राजकुमार का एक्शन देखकर प्रभावित हूं। लेकिन जब इस बारे में राजकुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग उन्हें ऐसी फिल्मों में कास्ट करते हैं। जिसमें एक्शन न हो। किरदार गंभीर हो। बता दें कि राजकुमार बेहद प्रतिभावान अभिनेता हैं। बेहतरीन अदाकारी के लिए अब तक उन्हें कई अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।


राजकुमार से जुड़ी दिलचस्प बातें

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट पर खूब मस्तियां करते हैं। एक्टर की चुलबुली हरकत को देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि वह इतने गंभीर किरदार कैसे निभाते हैं। इसके अलावा राजकुमार खुद के डायलॉग के साथ ही दूसरों के डायलॉग भी याद रखते हैं। ऐसा इसलिए जब सामने वाला भूल जाए तो वह याद दिला दें। राजकुमार की सबसे हिट फिल्मों में से एक स्त्री है। जिसमें श्रद्धा कपूर एवं पंकज त्रिपाठी ने अहम किरदार निभाया था। राजकुमार राव की एफटीआईआई बैचमेट थी पत्रलेखा, फिल्मों के दौरान बढ़ी नजदीकियां। शाहरूख खान से काफी प्रभावित है राजकुमार राव, वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

Next Story