
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- BigBoss 14 Today promo...
BigBoss 14 Today promo video : अभिनव शुक्ला एवं राखी सावंत के बीच हुई जर्बदस्त बहस, तो रूबीना ने कर दी ऐसी हरकत, सख्ते में आ गए घरवाले

BigBoss 14 Today promo video : अभिनव शुक्ला एवं राखी सावंत के बीच हुई जर्बदस्त बहस, तो रूबीना ने कर दी ऐसी हरकत, सख्ते में आ गए घरवाले
BigBoss 14 Today promo video : बिग बाॅस 14 का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) एवं अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के बीच जर्बदस्त बहस होती देखी जा सकती हैं। पति अभिनव के साथ राखी द्वारा की जा रही बद्तमीजी से रूबीना दिलैक (Rubina dilaik) एक्शन में आई और उन्होंने राखी सावंत के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसे देख पूरे घर वाले सख्ते में आ गए।

बिग बाॅस 14 शो इन दिनों लोगों का जमकर इंटरटेनमेंट कर रहा हैं। शो में जब से राखी सावंत आई हैं तब से वह अभिनव शुक्ला के पीछे पड़ी हुई हैं। बीते दिनों जब सलमान ने यह कहा कि राखी के इंटरटेनमेंट का पूरा फायदा अभिनव शुक्ला को मिल रहा है तो अभिनव काफी दुखी नजर आए। अब शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया।
BB14: राखी सावंत ने पति रीतेश को लेकर किया अहम खुलासा, राहुल वैद्य से लिपटकर फूट-फूटकर रोई
जिसमें राखी (Rakhi Sawant) एवं अभिनव (Abhinav Shukla) के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही हैं। इस दौरान राखी अभिनव को कहती हैं कि तुम ठरकी हो। तो अभिनव कहते हैं कि मैं ठरकी हूं। यही तेरी गंदगी हैं राखी। फिर वह कहती है कि मुझे गंध मत बोल। इस दौरान घर के अन्य लोग राखी को समझाने का प्रयास करते है। आगे रूबीना काफी गुस्से में दिखती हैं और वह राखी पर एक बाल्टी पानी डाल देती हैं।
ये Bollywood एक्ट्रेस घर में ही चलाती थी Sex Racket, 30 साल बिताने के बाद…
जिससे घर के अन्य सदस्य सख्ते में आ जाते हैं। रूबीना (Rubina dilaik) पानी डालते हुए कहती है कि बद्तमीज औरत। रूबीना की इस हरकत से पूरे घर के लोग सख्ते में आ जाते हैं। निक्की उन्हें कहती है कि क्या हरकत हैं रूबीना (Rubina dilaik) । तो वहीं देवोलीना एवं राखी (Rakhi Sawant) रूबीना (Rubina dilaik) की इस हरकत को देखती ही रह जाती हैं। शो का यह प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। लोग इस खूब पसंद कर रहे हैं। वेल आज रात शो में देखने को मिलेगा कि आखिर यह पूरा वाक्या किस चीज को लेकर हुआ हैं।
जब शत्रुघ्न सिन्हा को बेल्ट से मारने दौड़ पड़े थे शशि कपूर, यह थी वजह!
जब वीरे द वेडिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने सोमन को उड़ाया था मजाक, वीडियो हुआ वायरल