
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- BB14: वीकेंड में सलमान...
BB14: वीकेंड में सलमान के गुस्से का कई बार शिकार हो चुके हैं अभिनव शुक्ला, इविक्ट होते ही दिया यह बयान

BB14 : वीकेंड में सलमान के गुस्से का कई बार शिकार हो चुके हैं अभिनव शुक्ला, इविक्ट होते ही दिया यह बयान
BB14 शो अब फिनाले की ओर बढ़ रहा हैं। संभवतः इस शो का अलगे वीक फिनाले होगा। इस दौरान विनर की घोषणा कर दी जाएगी और शो का यह सीजन क्लोज हो जाएगा। शो से अब तक कई प्रतिभागी बाहर हो चुके हैं। बीते दिनों अभिनव शुक्ला भी शो से इविक्ट हुए। बाहर आते ही वह सलमान के गुस्से एवं कई चीजों पर खुलकर बात की।
सलमान कई वीकेंड पर अभिनव शुक्ला को टारगेट करते आए हैं। वह कई बार अभिनव को जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं। सलमान के इस रवैये से कई बार अभिनव के फैंस सुपरस्टार पर गुस्सा हो चुके हैं। लेकिन शो से बाहर आने के अब अभिनव ने सलमान को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। खासकर उनके गुस्से को लेकर। अभिनव ने कहा कि सलमान जब भी किसी पर गुस्सा करते हैं या टारगेट करते हैं यह सब प्रतिभागी के भले लिए होता हैं।
कहते है कि सलमान जो भी कहते है कि वह सभी के भलाई के लिए कहते हैं। वह कहते हैं कि मैं कभी इस चीज से परेशान नहीं होता है कि वह बुरा कह रहे हैं या फिर उन्होंने इतना बुरा कहा। वह कहते है कि मैंने सलमान की बातों से काफी कुछ सीखा हैं। जिस तरह उन्होंने हमें गाइड किया वह हमारे अच्छे के लिए था। अभिनव की बातों से साफ है कि वह एक नेक दिल इंसान हैं। हर एक सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति हैं। शायद यही वजह रही कि वह शो में काफी दिनों तक टिके रहे।
तो वहीं शो में अभी भी कई प्रतिभागी मौजूद हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बिग बाॅस सीजन 14 का विनर कौन बनता हैं। वैसे सभी के फैंस अपने-अपने प्रतिभागी के सिर बिग बाॅस सीजन 14 का ताज देखना चाहते हैं। ऐसे में आप किसके दीवाने हैं आप किसे जीतता हुआ देखना चाहते हैं शेयर करें अपनी राय कमेंट सेक्शन में।




