एंटरटेनमेंट

सलमान से पहले इन्हें सुरक्षा देते थे बाॅडीगार्ड शेरा, 24 सालों से भाई की कर रहे सुरक्षा, इतने करोड़ सालाना लेते हैं सैलरी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
सलमान से पहले इन्हें सुरक्षा देते थे बाॅडीगार्ड शेरा, 24 सालों से भाई की कर रहे सुरक्षा, इतने करोड़ सालाना लेते हैं सैलरी
x
सलमान का साया बनकर उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने वाले बाॅडीगार्ड शेरा को भला कौन नहीं जानता है। वह पिछले 24 सालों से सलमान की

सलमान से पहले इन्हें सुरक्षा देते थे बाॅडीगार्ड शेरा, 24 सालों से भाई की कर रहे सुरक्षा, इतने करोड़ सालाना लेते हैं सैलरी

सलमान का साया बनकर उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने वाले बाॅडीगार्ड शेरा को भला कौन नहीं जानता है। वह पिछले 24 सालों से सलमान की सुरक्षा कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं शेरा का असली नाम क्या है, सलमान से पहले वह किन्हें सुरक्षा देते हैं, उन्हें सलमान की सुरक्षा के रूप में कितनी सैलरी मिलती हैं। नहीं, तो चलिए आज हम आपको इन्हीं सब बातों से रूबरू कराते हैं।

सलमान से पहले इन्हें सुरक्षा देते थे बाॅडीगार्ड शेरा, 24 सालों से भाई की कर रहे सुरक्षा, इतने करोड़ सालाना लेते हैं सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान की सुरक्षा करने वाले बाॅडीगार्ड शेरा का असल नाम है गुरमीत सिंह जाॅली उर्फ शेरा। शेरा सलमान खान की पिछले 24 सालों से सुरक्षा कर रहे हैं। वह अब सलमान के कर्मचारी मात्र नहीं रहे हैं बल्कि सलमान उन्हें अपने परिवार का एक सदस्य मानते हैं।

बेहद दिलेर हैं एक्ट्रेस मौनी राय, वायरल वीडियो में व्हाइट टाइगर को हाथों खिलाती नजर आई खाना

सलमान से पहले इन्हें देते थे सुरक्षा

खबरों की माने तो शेरा सलमान से पहले हाॅलीवुड स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराते थे। जब कभी भी हाॅलीवुड स्टार्स इंडिया आते थे तो शेरा उनकी सुरक्षा का जिम्मा लेते थे। सालों पहले सलमान को किसी काम से बाहर जाना था। लिहाजा सोहेल ने उन्हें भाई की सुरक्षा के लिए शेरा को आॅफिस बुलाया। उसके बाद से सलमान को शेरा खूब पसंद आए और फिर वह हमेशा के लिए शेरा को अपने पास रख लिया।

विद्या बालन एवं अक्षय की हुई फाइट, तो एक्ट्रेस कुछ यूं चखाया मजा, देखे वीडियों

मिलती हैं इतनी सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान की सुरक्षा करने के एवज में शेरा को बतौर सैलरी सालाना 2 करोड़ रूपए मिलती हैं। अगर इसे महीने के रूप में देखा जाए तो 16.50 लाख रूपए होता है। शेरा को लेकर कहा जाता है कि वह बाॅडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुम्बई एवं जूनियर मि. महाराष्ट्र का खिताब जीत चुके हैं।

Deepika Padukone का यह सबसे फेवरेट टीवी सीरियल, इंटरव्यू में बताया स्कूल से आते ही...

जब ऐश्वर्या राय ने रणवीर कपूर की द कपिल शर्मा में खोली पोल, शर्म से लाल हो गए एक्टर

मिथुन चक्रवर्ती की बहू खूबसूरती में देती है ऐश्वर्या को टक्कर, यकीन न हो तो खुद ही देख लो

Next Story