एंटरटेनमेंट

शादी से पहले ट्वींकल ने अक्षय के साथ ऐसा किया कि सुनकर हर कोई रह गया दंग..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
शादी से पहले ट्वींकल ने अक्षय के साथ ऐसा किया कि सुनकर हर कोई रह गया दंग..
x
फिल्म इंडस्ट्री के अच्छे कपल कहे जाने वाले अक्षय कुमार और ट्वींकल खन्ना अपना अच्छा वैवाहिक जीवन जीते हुये 19 वी साल गिरह मना रहे है।

शादी से पहले ट्वींकल ने अक्षय के साथ ऐसा किया कि सुनकर हर कोई रह गया दंग..

फिल्म इंडस्ट्री के अच्छे कपल कहे जाने वाले अक्षय कुमार और ट्वींकल खन्ना अपना अच्छा वैवाहिक जीवन जीते हुये 19 वी साल गिरह मना रहे है। उन्होने जनवरी वर्ष 2001 में विवाह करके अपने दाम्पत्य जीवन की शुरूआत किये थे। उनके दो बच्चे भी है।

शादी से पहले ट्वींकल ने अक्षय के साथ ऐसा किया कि सुनकर हर कोई रह गया दंग..

जानी थी मेडिकल मिस्ट्री

मीडिया खबर के मुताबिक विवाह के पहले एक वर्ष तक ट्वींकल खन्ना अक्षय कुमार की पूरी मेडिकल मिस्ट्री का पता लगाने में लगी रही। जानकारी के तहत इसके लिये उन्होने अक्षय कुमार के करीबियो से जानकारी ली हांलाकि अक्षय को इसके बारे शायद पता नही था। वही ट्रिवकल अपनी मां के कहने पर एक वर्ष तक अक्षय के साथ रही और पूरी तरह से उन्हे जाने के बाद ही शादी की थी।

फोटो शूट से हुआ प्यार

अक्षय कुमार और ट्रिवकल की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। ट्वींकल की दिलकश अदाओ पर अक्षय अपना दिल दे बैठे। वे एक दूसरे को डेट करने लगे। अपने प्यार की बातों को लेकर वे दोनो ज्यादा सीरियस नही थे। इसी बीच एक फिल्म की सूटिंग के दौरान दोनों ने अपने प्यार को करीब से समझा और शादी का फैसला किया।

हेमा मालिनी अपने लोकसभा क्षेत्र मथुरा पहुंची, राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाएंगी चंदा

आमिर खान की जुबान से सनी लियोनी की तारीफ सुन जब भड़की उठी थी राखी सावंत, दे डाला था यह बयान…

प्यार के मामले में काफी चालाक हैं जान्हवी कपूर, कुछ यूं हिंट देकर पता करती हैं सामने वाली की दिलचस्पी

Next Story