
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- BB14: मेकअप के सामान...
BB14: मेकअप के सामान को लेकर Rakhi Sawant एवं निक्की तम्बोली के बीच हुई जर्बदस्त बहस

BB14 : मेकअप के सामान को लेकर Rakhi Sawant एवं निक्की तम्बोली के बीच हुई जर्बदस्त बहस
BB14: शो में प्रतिभागियों के लड़ाई-झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए दिन किसी न किसी के बीच विवादित स्थिति निर्मित होती रहती हैं। अब हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। जिसमें निक्की तम्बोली एवं Rakhi Sawant के बीच मेकअप के सामान को लेकर जमकर कहा-सुनी होती दिखाई दी हैं। कहा-सुनी से शुरू हुआ विवाद झूमा-झटकी तक जा पहुंचता हैं। शुक्र है कि घर के अन्य सदस्य निक्की तम्बोली को पकड़ रखे थे।

वरना एक बार फिर से राखी एवं निक्की के बीच झूमाझटकी जैसी स्थिति निर्मित हो जाती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एक और शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें देवोलीना भट्टाचार्या जमकर गुस्से में नजर आ रही हैं।
Valentine day 2021 : जब आशुतोष राणा ने रेणुका सहाणे को कविता सुनाकर कही थी दिल की बात, फिर ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
उनका गुस्सा देखकर पूरे घरवाले सख्ते में आ गए। देवो का गुस्सा इतना था कि वह घर के कई सामानों को तोड़ती हुई नजर आई। अब देवो किस बात पर इतना गुस्सा हुई कि वह अपना आपा खोती हुई नजर आई हैं। यह तो शो का पूरा एपिसोड देखने के बाद ही क्लीयर हो पाएगा। फिलहाल शो के दोनों प्रोमो वीडियो सुर्खियों में हैं।
तो वहीं खबरों की माने तो रूबीना का राखी ने सामान तोड़ दिया हैं। जिससे रूबीना काफी दुखी हैं और वह घर के एक कोने में खड़ी होकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों रूबीना ने राखी पर झूठी पाॅपुलरटी पाने का आरोप लगाया था।

The Kapil sharma show : जब अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा की लगाई क्लास, कहा-क्यों उठते हो सोकर लेट, फिर जो जवाब आया सुन हो जाओंगे लोटपोट
जिससे राखी सावंत उन पर काफी भड़की हुई थी। माना जा रहा है कि राखी ने ऐसा रूबीना से बदला देने के लिए किया हैं। कुल मिलाकर इन दिनों बिग बाॅस के घर में फीमेल कंटेस्टेंट के बीच जमकर तनातनी देखने को मिल रही हैं।