
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- जैकी श्रॉफ की पत्नी...
जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा करने लगी थी 17 साल छोटे एक्टर को डेट, फिर कहा 'गे' है और मुझे पता नहीं था...

जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा करने लगी थी 17 साल छोटे एक्टर को डेट, फिर कहा 'गे' है और मुझे पता नहीं था…
नई दिल्ली। BOLLYWOOD में कई बड़े एक्ट्रेस की पत्निया अपने से छोटे एक्टर को डेट कर चुकी है. बॉलीवुड में उम्र का फैसला कोई मायने नहीं रखता है. ऐसी में आज हम आपको बताने जा रहे है की बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff Birthday ) का आज जन्मदिन है। इस बीच जैकी के किस्से भी लोगो के बीच आते रहते है. वही आज हम आपको जैकी की पत्नी आयशा जैकी के बारे में बताने जा रहे है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकी ने BOLLYWOOD में कई हिट फिल्मे दी है. इस दौरान अगर फिल्मो की गिनती करे तो उनकी फिल्मे 200से भी अधिक है. हलाकि बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे जैकी ने ज्यादा नाम नहीं बनाया पर आज भी जैकी को मानने वालो की संख्या कम नहीं है. अक्सर जैकी का जब जिक्र आता है तो उनकी पत्नी आयशा को जरूर याद किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा ने अपने से 17 साल छोटे एक्टर साहिल खान को डेट किया था.

ऐश्वर्या राय को फिल्म रोबोट में रजनीकांत की हिरोइन सुन हैरान रह गया था एक फैन, कहा-क्या हो गया है अभिषेक, अमिताभ को…
जैकी की पत्नी आयशा की लगातार अफेयर की बात साहिल से चलती रही थी. इस दौरान साहिल ने पब्लिक के सामने अपने और आयशा के रिश्ते को अपनाया था वही आयशा ने साहिल के बारे में कहा की वो एक धोकेबाज इंसान है. आयशा यही है रुकी उन्होंने कहा की उसने मेरा 8 करोड़ का हेरफेर किया है. यहाँ तक की आयशा ने हेराफेरी का केस भी कोर्ट में लगाया था.
आयशा ने अपने रिश्ते की बात तो कभी नहीं स्वीकारी लेकिन साहिल के बारे में खुलासा करते हुए कहा की वो 'गे' था और मुझे पता नहीं था. वही आयशा ने कहा की उनकी पहली पत्नी ने इसे लिए तलाक़ दिया था. क्योंकी उनकी पहली पत्नी ने उन्हें लड़के के साथ सम्बन्ध बनाते देख लिया था. आयशा ने कहा की मुझे जब इसके बारे में जानकारी हुई तो मैंने भी उससे अपना रिश्ता तोड़ दिया।
दूसरी बार पिता बनते ही कपिल शर्मा ने शेयर किया बेटी अनायरा का वीडियो, कुछ यूं चलती नजर आई लाडली