
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- आलिया भट्ट का बड़ा...
आलिया भट्ट का बड़ा खुलासा, कहा-महेश भट्ट नहीं चाहते की मेरी शादी हो जाएं...: BOLLYWOOD NEWS
BOLLYWOOD NEWS: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्मों और लुस के साथ-साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि आलिया इन दिनों एटर रणबीर कपूर संग रिलेशन में हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
फैंस हमेशा इस बात पर टकटकी लगाए रहते हैं कि कपल कब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। अब हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि जब भी वो अपनी शादी की बात करती हैं तो उनके पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का या रिएशन होता है।
आलिया भट्ट ने बताया कि पिता महेश भट्ट नहीं चाहते कि मेरी जल्दी शादी हो। दरअसल महेश भट्ट अपनी बेटियों से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें लेकर काफी पॉजेसिव हैं। वो नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटियां शादी कर लें और उनके दूर चली जाएं। इस बात को लेकर एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा, मेरे पापा हमारी बहुत फिक्र करते हैं। उनका वश चले तो वो मेरी कभी शादी ना होने दें।
आलिया ने कहा कि जब भी मेरी शादी की बात आती है तो पिता मुझे बाथरूम में बंद करने की धमकी देते हैं। वह कहते है कि वो मुझे बाथरूम में बंद कर देंगे लेकिन अपनी आखों से दूर नहीं जाने देंगे। उन्हें डर है कि मेरी शादी हो गई तो मैं उनसे दूर चली जाऊंगी।
बता दें कि अलिया भट्ट असर अपनी लॉ फैमिली और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ वक्त बिताती नजर आती हैं। कपल को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है। वर्कफ्रंट पर, आलिया जल्द ही फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म आरआरआर में सीता के किरदार में भी दिखाई देंगी।