
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Alia Bhatt ने अण्डर...
Alia Bhatt ने अण्डर वाॅटर तस्वीर पोस्ट कर बताया बेस्ट डे, तो फैंस ने कही यह बात
.jpg)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसका बीते दिनों टीजर जारी किया जा चुका हैं। जिसे आलिया के फैंस ने खूब पसंद किया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया एकाउंट में अण्डर वाॅटर तस्वीर शेयर की हैं। तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने आज का दिन सबसे बढ़िया बताया हैं। तो वहीं आलिया (Alia Bhatt) की इस तस्वीर पर फैंस जर्बदस्त कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए आप अच्छी तैराक हो।
ऐसे में एक यूजर ने लिखा आप पानी के अंदर भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आलिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में आलिया काफी आकर्षक लग रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर अब तक 1.1 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। तो वहीं दूसरी फैंस कमेंट की बौछार लगा रहे हैं। एक्ट्रेस अपनी इस तस्वीर को लेकर जमकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि आलिया के 51 मिलियन से ज्यादा फालोवर हैं। जिसे यह साफ होता है कि आलिया की पाॅपुलर कितनी हैं।
गंगूबाई में आएगी नजर
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी में लीड रोल प्ले करते हुए नजर आई। आलिया के साथ इस फिल्म में अजय देवगन नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग बंद हैं। क्योंकि बीते दिनों फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल वह होम क्वारंटाइन पर हैं।
बता दें कि आलिया (Alia Bhatt) की इस फिल्म को लेकर बीते दिनों कुछ विरोध भी हुए थे। लोगों का कहना था कि फिल्म के टाइटल से काठियाबाड़ी नाम हटाया जाए। क्योंकि काठियाबाड़ी अब पहले जैसा नहीं रहा। अब यह शहर काफी बदल चुका हैं। यहां के लोग आज हर प्रोफेशन में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म का विरोध यह कोई पहली बार नहीं हुआ हैं। इसके पहले भी संजय लीला भंसाली पद्मावत फिल्म को लेकर विरोध झेल चुके हैं। हालांकि निर्देशक के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद यह विरोध भी शांत हो गया।