
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Alaya F ने बोल्डनेस से...
Alaya F ने बोल्डनेस से सोशल मीडिया में लगाई आग, कही आप न जल जाना..

Alaya F
अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) कबीर बेदी की नातिन है. इन्होने ने बीते साल 2020 में फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में मशहूर एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तब्बू (Tabbu) भी नजर आए थे. अलाया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' में काम कर रही है. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन (Karitk Aaryan) नजर आएंगे. हाल ही में अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) ने एक बार फिर बिकिनी पहनकर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें (Alaya F Bikini Photos) शेयर की हैं. बता दे की अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.
अलाया एफ ने बीते शुक्रवार को अपनी दो तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें वह वाइट कलर की बिकिनी और प्रिंटेड श्रग पहने हुए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने एनिमल प्रिंट बिकिनी के साथ मैचिंग जैकेट पहने हुए पानी से बाहर निकल रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकअलाया एफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कैप्शन में लिखा, "अगर आप फोटो देखकर नहीं बता सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं."
अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) के अलावा अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) एकता कपूर (Ekta Kapoor) की फिल्म 'यू टर्न' भी है. इसमें वह एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी.