
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- देशी गर्ल Priyanka...
देशी गर्ल Priyanka Chopra के साथ अफेयर के खुलते की Akshay Kumar की पत्नी ट्विंकल ने ली जमकर क्लास, दिलाई यह कसम....

Priyanka Chopra & Akshay Kumar
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के अफेयर के चर्चे एक समय काफी मशहूर थे। खबरों की मुताबिक इनके बीच की नज़दीकियां साल 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' (Andaj) से बढ़ी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही। वही प्रशंसकों को प्रियंका और अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आई। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और प्रियंका एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे।
ऐतराज से इनके अफेयर के चर्चे बी टाउन में होने लगे
साल 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' के बाद 2004 में आई फिल्म' ऐतराज़'(Aitraaz) में भी इनकी जोड़ी ने काफी धमाल मचाया। खबरों के अनुसार इसी दौरान इनकी अफेयर के चर्चे बॉलीवुड की गलियों में सुनाई देते रहे। जब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के के नए अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने सख्ती से पेश आना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्विंकल और अक्षय (Twinkle and Akshay) के बीच तकरार होने लगी।
दोनों एक साथ फिल्म वक्त 'रेस अगेंस्ट टाइम' में दिखे
खबर तो यह भी मिली थी की ट्विंकल (Twinkle) ने अक्षय कुमार((Akshay Kumar) को कड़े मिजाज में हिदायत देते हुए ।अपनी कसम तक दिला दी थी कि वह आज के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ काम नहीं करेंगे।बताते हैं कि 2005 आईं एक फिल्म ' वक्त: रेस अगेंस्ट टाइम' के बाद से अक्षय ने कभी मुड़कर प्रियंका की तरफ नहीं देखा और ना ही कोई काम किया ।अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को एक बार टीवी शो आप की अदालत में बुलाया गया। वहां पर अक्की से सवाल किया गया कि प्रियंका के साथ काम ना करने के बारे में वजह पूछा।
हरबन बवेजा और कई एक्टर के साथ पीसी का नाम जुड़ा
इस पर अक्षय ने जवाब दिया है कि ऐसा नहीं है कि वह प्रियंका के साथ काम नहीं करना चाहते। अगर आगे भविष्य में कोई ऐसी संभावना होगी, तो वह निश्चय ही उनके साथ काम करेंगे। अक्षय के अलावा प्रियंका का नाम हरमन बवेजा से लेकर शाहिद कपूर और शाहरुख खान से भी जुड़ा था।