
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Akshay Kumar की फिल्म...
Akshay Kumar की फिल्म सूर्यवंशी की फाइनल हुई रिलीज डेट, जाने कब होगी रिलीज

Akshay Kumar Sooryavanshi film Release Date : इन दिनों फिल्मों की धड़ाधड़ रिलीज डेट सामने आ रही हैं। ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में खबर आ रही है कि फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट फाइनल हो गई हैं। यह फिल्म 2 अप्रैल 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म में प्रमुख रूप से अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अजय देवगन, रणवीर सिंह जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। माना जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बिग बजट की फिल्म हैं। इस फिल्म को निर्देशित रोहित शेट्टी ने किया है।
साल 2020 में होनी थी रिलीज
फिल्म सूर्यवंशी साल 2020 में रिलीज होनी थी। फिल्म का टीजर सालभर पहले जारी किया जा चुका हैं। फिल्म पूरी तरह से कम्पलीट हैं। फिल्म रिलीज भी होने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते अब तक यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी हैं। हालांकि कोरोना का कहर अभी भी नहीं हुआ हैं। लेकिन सरकार ने सिनेमा हाल को पूरी तरह से ओपेन कर दिया हैं। जिसके चलते अब सूर्यवंशी फिल्म की भी रिलीज डेट सामने आ गई हैं। ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस को निश्चित ही यह खुश करने वाली खबर होगी।
टीजर भी होगा रिलीज
खबरों की माने तो फिल्म सूर्यवंशी का टीजर एक बार फिर से रिलीज किया जाएगा। जो फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के जन्मदिन 14 मार्च को रिलीज होगा। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक इसलिए फाइनल नहीं हो रही थी, क्योंकि कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ हैं। ऐसे में मेकर्स को यह आशंका था कि कहीं फिल्म को अच्छा रिस्पांस न मिले। लेकिन बीते दिनों जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म रूही को जिस तरह से रिस्पांस मिला हैं। उससे यह माना जा रहा है कि दर्शक सिनेमा हाल पहुंच रहे हैं लिहाजा अब सूर्यवंशी फिल्म की भी रिलीज डेट की घोषणा की गई है।
टूटे हाथों के बीच जेनेलिया डिसूजा की पावरी, बताया स्केटिंग के दौरान हुआ ये हाल
अकेली आलिया के नहीं कट रहे दिन, तस्वीर शेयर रणवीर को कर रही खूब मिस