
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Akshay Kumar ने फिर...
Akshay Kumar ने फिर दिखाई दरियादिली, 3600 डांसर्स के लिए की राशन की व्यवस्था

मुंबई : देश में बढ़ रहे कोरोना महामारी के लिए कई सितारे मदद के लिए हाँथ बढ़ा रहे है. लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सदाबहार एक्टर है. उन्होंने हर मौके पर सभी की मदद की है. अक्षय कुमार ने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की व्यवस्था से लेकर हॉस्पिटल का खर्चा और पीएम फंड में डोनेशन तक दिया है.
डांसर्स के लिए बढ़ाया कदम
बता दे की कोरोना महामारी में लॉकडाउन लग जाने की वजह से कई डांसर भूखे मरने की कगार में थे. यहाँ तक की कई के पास जमा फण्ड भी खत्म हो गया था. ऐसे में अक्षय ने लगभग 3600 डांसर्स की मदद करने के लिए मासिक राशन देने का वादा किया है.
कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने कहा ये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने बताया की मेरे 50वे जन्मदिन पर मुझे अक्षय कुमार ने कॉल करके शुभकामनाएँ देते हुए कहा की कहिये आपको बर्थडे के मौके पर क्या चाहिए. तो मैंने अक्षय से पूंछा क्या आप 1600 जूनियर कोरियॉग्रफर और बुजुर्ग डांसर्स और 2000 बैकग्राउंड डांसर्स को मंथली राशन देकर मदद कर सकते हैं? वे तुरंत तैयार हो गए।
कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने कहा की अक्षय बहुत ही दयालु स्वभाव के है. और वो अक्सर सभी की मदद करने के लिए तैयार रहते है. कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने बताया की लॉकडाउन लग जाने के कारण और काम बंद होने के कारण कई डांसर्स परेशानियों का सामना कर रहे थे. ऐसे में अक्षय के द्वारा की जाने वाली मदद उन लोगो के लिए सहानभूति है.
कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने कहा की जो रजिस्टर्ड डांसर पैसा लेना चाहते है वो ले सकते है. और जो राशन लेना चाहते है वो परिवार के 4 सदस्यों के हिसाब से राशन भी ले सकते है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांगी अनुमति
कोरियॉग्राफर गणेश आचार्य े ने बताया की शूटिंग शुरू करने के सिलसिले में वो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस में गए थे. उन्होंने बताया की वो शूटिंग शुरू कराने के लिए उनसे मिलने गए थे. उन्होंने कहा की हम पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शूटिंग शुरू कर देंगे. बस एक बार अनुमति तो मिल जाएं. हमारे पास राम सेतु, सर्कस और ब्रह्मास्त्र फिल्मे है जिसे जल्द ही शुरू करना जरूरी है.