एंटरटेनमेंट

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हुई यह मशहूर माॅडल, तस्वीर शेयर कर कहा चेहरे से नजर नहीं हटती नजर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:15 PM IST
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हुई यह मशहूर माॅडल, तस्वीर शेयर कर कहा चेहरे से नजर नहीं हटती नजर
x
ऐश्वर्या की खूबसूरती पर एक महशूर माॅडल फिदा हैं। उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर शेयर कर लिखा है कि मैम के चेहरे से नजर ही नहीं हटती हैं।

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हुई यह मशहूर माॅडल, तस्वीर शेयर कर कहा चेहरे से नजर नहीं हटती नजर

ऐश्वर्या की खूबसूरती पर एक महशूर माॅडल फिदा हैं। उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर शेयर कर लिखा है कि मैम के चेहरे से नजर ही नहीं हटती हैं। दरअसल यह माॅडल कोई नहीं बल्कि अरूशिमा वैष्र्णेय है। जो हाल ही में फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या राय से मिलने पहुंची हैं। ऐश्वर्या की बीते दिनों हैदराबाद ऐयरपोर्ट से एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में ऐश्वर्या के साथ बेटी आराध्या एवं पति अभिषेक बच्चन नजर आए थे।

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हुई यह मशहूर माॅडल, तस्वीर शेयर कर कहा चेहरे से नजर नहीं हटती नजर

इस तस्वीर के बाद ऐश्वर्या फिलहाल हैदराबाद में ही हैं। खबरों की माने तो वह इस समय हैदराबाद में मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेवलन की शूटिंग कर रही है। अब हाल ही में ऐश्वर्या की एक तस्वीर सामने आई है। जिसे शूटिंग के बाद का माना जा रहा हैं।
वायरल हो रही तस्वीर में महशूर माॅडल अरूशिमा वैष्र्णेय दिख रही हैं। वह ऐश्वर्या के साथ कार में बैठी हुई हैं।

जब गोविंदा पर टूटा था दुखों का पहाड़, भिखारिन को देख खुद को समझ बैठे थे एक भिखारी, पूरा वाक्या सुन कांप उठेगी रूह

इस दौरान उन्होंने एक सेल्फी ली और उस तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इस तस्वीर को लेकर माना जा रहा है कि ऐश्वर्या शूटिंग से वापस लौट रही थी। तस्वीर को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए अरूशिमा ने लिखा कि मैं पोन्नियन सेवलन फिल्म सेट पर ऐश्वर्या राय मैम के चेहरे से नजर नहीं हटा पा रही थी।

जब रोमेंटिक सीन के दौरान काजोल नहीं दे पा रही थी सही सीन, फिर शाहरूख ने कर दी ऐसी हरकत की…

खबरों की माने तो ऐश्वर्या राय की मणिरत्नम की फिल्म में रोल हैं। ऐसे में अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ऐश्वर्या राय इन लुकों से क्या कुछ धमाल करती हैं।

सुहागरात के दिन राखी सावंत के पति ने कह दी थी ऐसी बात की सख्ते में आ गई थी एक्ट्रेस

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का किसानों पर फूटा गुस्सा, ट्वीट में लिखी यह बात..

हुस्न है सुहाना गाने पर वरूण धवन की भतीजी अंजिली ने किया शानदार, देखे वीडियो

Next Story