
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Aishwarya Rai ने दुखी...
Aishwarya Rai ने दुखी होकर लिखी ऐसी पोस्ट की सबके आँखों से निकल आए आंसू : Entertainment News

Entertainment News : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan ) सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहती है. अपने खूबसूरती से सभी का मन मोहने वाली ऐश्वर्या के लाखो दीवाने है. इस बीच ऐश्वर्या ने अपने पिता कृष्णाराज राय की पुण्यतिथि पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके पिता की फोटो पर फूल चढ़े दिखाई दे रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि अपनी शानदार एटिंग के लिए भी जानी जाती हैं। ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर वैसे तो ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। लेकिन वह अपने परिवार के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं। फिर चाहे वो उनकी फैमिली में किसी का बर्थडे हो या फिर कोई और मौका। ये बात सभी जानते हैं कि वह अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ऐश्वर्या अपने पिता के करीब थीं। उनके पिता कृष्णाराज राय का निधन 18 मार्च 2017 में हुआ था।
पिता की पुण्यतिथि पर ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट साझा किया है। इसमें उनके पिता की फोटो पर फूल चढ़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने एक अन्य तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वो अपनी मां और बेटी के साथ नजर आ रही हैं।
ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी के साथ पिता की तस्वीर के बगल में बैठकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा- हम आपसे असीम प्यार करते हैं।