एंटरटेनमेंट

शादी के बाद इन अभिनेत्रियों का इस कदर हुआ था गृह प्रवेश देखिए

Monika Tripathi | रीवा रियासत
23 Dec 2021 11:45 PM IST
Updated: 2021-12-23 18:16:21
शादी के बाद इन अभिनेत्रियों का इस कदर हुआ था गृह प्रवेश देखिए
x
इस साल बहुत से सेलिब्रिटीज के घरों में शहनाई बजी है। हाल में ही लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के अलावा कैटरीना कैफ की शादी हुई।

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे से लेकर ऐश्वर्या शर्मा और तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल तक का स्वागत और गृह प्रवेश की रस्म कैसी हुई चलिए, इन तस्वीरों को देखकर जायजा लेते है।

इस साल बहुत से सेलिब्रिटीज के घरों में शहनाई बजी है। हाल में ही लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के अलावा कैटरीना कैफ और अंकिता लोखंडे तक की शादी हुई है। नई नवेली दुल्हनें जब अपने ससुराल पहुंची तो चलिए जानते है, इनका गृह प्रवेश किस अंदाज में हुआ था।

भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Bhatt and Aishwarya Sharma)


शो 'गुम है किसी के प्यार में ' के एक्टर भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को विवाह रचाया था। शादी के बाद ऐश्वर्या का ससुराल में बड़े धूम धाम से गृह प्रवेश कराया गया।

राहुल वैद्य और दिशा परमार (Rahul Vaidya and Disha Parmar)


राहुल वैद्य की दुल्हनिया दिशा परमार ने 16 जुलाई को सात फेरे लिए थे। शादी के बाद ससुराल पहुंची दिशा का फूलों से खूब स्वागत किया गया था, और एक विशेष पूजा भी आयोजित की गई थी।

तेजस्वी यादव और रेचल (Tejashwi Yadav and Rachel)


लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव 9 दिसंबर को रेचल के साथ विवाह किया था। शादी के बाद पटना पहुंची बहु रेचल का स्वागत उनकी सास राबड़ी देवी ने आरती उतारने के बाद दही और चीनी को खिला कर किया।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande and Vicky Jain)


अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर को पूरे देश में रिवाज के साथ शादी की थी। शादी के बाद अंकिता नीली साड़ी में सिर पर पल्लू रखें हुए अपने ससुराल में दिखाई पड़ी।ससुराल में अंकिता का रीति-रिवाज के साथ गृह प्रवेश भी कराया गया।

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले (Sugandha Mishra and Sanket Bhosle)


सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रैल को संकेत भोसले के साथ सात भेरे लिए थे।शादी के बाद ससुराल में सुगंधा का पूरे रीति रिवाज से गृहप्रवेश कराया था।अंकिता ने पहली बार ससुराल में रसोई में पंजीरी बनाई थी।

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा (Pooja Banerjee and Kunal Verma)


नवंबर को विवाह रचाया।इनकी शादी पहले 2020 में हुई थी, लेकिन इन्होंने पूरे रस्मो रिवाज से इस साल शादी की और तब उनके साथ उनका एक बेटा भी था पूजा ने अपने ससुराल में 1 साल बेटे के साथ गृह प्रवेश की रस्म निभाई

Next Story