
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- दूसरी बार पिता बनते ही...
दूसरी बार पिता बनते ही कपिल शर्मा ने शेयर किया बेटी अनायरा का वीडियो, कुछ यूं चलती नजर आई लाडली

दूसरी बार पिता बनते ही कपिल शर्मा ने शेयर किया बेटी अनायरा का वीडियो, कुछ यूं चलती नजर आई लाडली
कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन चुके हैं। उनकी पत्नी गिन्नी ने 1 फरवरी की तड़ाके एक बेटे को जन्म दिया हैं। जिसकी जानकारी खुद कपिल ने सुबह ट्वीट करके दी। उन्होंने साफ किया कि वह दूसरी बार पिता बन चुके हैं। पत्नी गिन्नी ने एक स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया हैं। जच्चा एवं बच्चा दोनों लोग स्वस्थ्य हैं। इसी दौरान कपिल ने सोशल मीडिया ट्वीटर से बेटी अनायरा का एक वीडियो शेयर किया है।

जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में अनायरा एक खिलौने के सहारे चलने का प्रयास करती हुई नजर आ रही है। जिसे काॅमेडियन ने शेयर करते हुए बताया कि अनायरा कैसे चल रही हैं। कपिल शर्मा की लाडली बिटियां के इस वीडियो को ढेर सारे लोग पसंद कर रहे हैं।
कपिल शर्मा के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, पत्नी गिन्नी ने दिया दूसरे बेटे को जन्म
Yeh lo ji 😍 Anayra is learning how to walk ❤️ https://t.co/cgGkAjiTgG pic.twitter.com/6oroONLfRl
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
साथ ही दूसरी बार पिता बनने पर बधाई भी दे रहे हैं। कपिल शर्मा सोशल मीडिया में एक्टिव है और वह सभी के ट््वीट का रिप्लाई भी देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कपिल शर्मा एवं गिन्नी ने दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर को काफी सीक्रेट रखा। उन्होंने लास्ट टाइम इस बात का खुलासा किया था तो वह दूसरे बच्चे की पैरेट्स बनने वाले हैं।
थैंक गाॅड फिल्म से सामने आया सिद्धार्थ मलहोत्रा का पहला लुक, पुलिस वर्दी में कुछ यूं नजर आए एक्टर
खबरों की माने तो कपिल ने बीते दिनों एक फैंस के सवाल का जवाब देते हुए इस राज को ओपेन रखा हैं। फिलहाल कपिल दूसरी बार पिता बन चुके हैं। बाॅलीवुड सहित क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।