
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- आलिया भट्ट के बाद अब...
आलिया भट्ट के बाद अब अली फजल एवं ऋचा चड्ढा बने प्रोड्यूसर, पहली फिल्म के रूप में करेंगे GirlsWillBeGirls को प्रोड्यूस

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बाद अब एक्टर अली फजल (Ali Fazal) एवं ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी खोली हैं। जिसका नाम पुशिंग बटन स्टूडियों (Pushing Button Studios) रखा हैं। इस प्रोडक्शन के बैनर तले दोनों सितारे पहली फिल्म के रूप में GirlsWillBeGirls को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। जबकि फिल्म को निर्देशित शुची तालती करेंगी।
बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते दिनों अपने प्रोडक्शन इंटरनल सन शाइन प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत। जिसे लेकर वह जमकर सुर्खियों में रही। इस प्रोडक्शन के तले वह पहली फिल्म की भी एनाउंसमेंट कर दी है। जो शाहरूख के प्रोडक्शन के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने जा रही हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ शाहरूख खान भी नजर आएंगे।
तो वहीं अब एक्टर अली फजल एवं ऋचा चड्ढा भी प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतर चुके हैं। हाल ही में दोनों सितारों ने खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी तैयार की है। जिसका नाम पुशिंग बटन स्टूडियों रखा हैं। इस प्रोडक्शन के बैनर तले वह पहली फिल्म गल्र्स विल बी गल्र्स को तैयार करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन शुची तालती करने जा रही हैं। फिल्म को लेकर स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार हैं। माना जा रहा है कि जल्द इस फिल्म में काम शुरू हो सकता हैं।
बता दें कि अली फजल एवं ऋचा चड्ढा बाॅलीवुड फिल्मों के फेमस सितारे हैं। बीते दिनों अली फजल मिर्जापुर वेब सिरीज को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। इस फिल्म में उन्होंने गुड्डू पंडित नामक युवक का किरदार निभाया था। तो वहीं ऋचा चड्ढा फुकरे, गैंग आॅफ वासेपुर, शकीला जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन फिल्मों के ऋचा के अभिनय को खूब पसंद किया गया था। अब फिल्मी दुनिया के यह दोनों सितारे प्रोड्यूसर बन चुके हैं। जो जल्द ही अपनी नई फिल्म तैयार करने जा रहे हैं।
राकेश रोशन ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, तस्वीर शेयर कर दिया यह मैसेज
एक्ट्रेस सनी लियोनी से ज्यादा बोल्ड है पति डेनियल, इस हाल में पकड़ा, कहा पूछना मत