एंटरटेनमेंट

एक्ट्रेस मोनी रॉय ने बढ़ाया फैंस का पारा, स्टाइलिस्ट ड्रेस ने सभी को किया कंफ्यूज

एक्ट्रेस मोनी रॉय ने बढ़ाया फैंस का पारा, स्टाइलिस्ट ड्रेस ने सभी को किया कंफ्यूज
x
BOLLYWOOD NEWS: सोशल मीडिया (Social Media)  में हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस मोनी रॉय (Actress Mouni Roy) अपने अंदाज़ और स्टाइलिस्ट ड्रेस (Stylist dress) से फैंस को दीवाना बना रही है. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक, ऐसा कोई लुक नहीं, जो मौनी ने क्रिएट न किया हो। अपने हर लुक्स और ट्रिप की फोटोज मौनी अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करती हैं।

BOLLYWOOD NEWS: सोशल मीडिया (Social Media) में हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस मोनी रॉय (Actress Mouni Roy) अपने अंदाज़ और स्टाइलिस्ट ड्रेस (Stylist dress) से फैंस को दीवाना बना रही है. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक, ऐसा कोई लुक नहीं, जो मौनी ने क्रिएट न किया हो। अपने हर लुक्स और ट्रिप की फोटोज मौनी अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करती हैं।

पिछले दिनो मौनी ने अपने ब्राइडल लुक (Bridal look) से फैन्स की वाहवाही बटोरी थी। अब मौनी का एक और लुक सामने आया है। इन फोटोज में मौनी ने ग्रीन कलर का क्रॉप्ड स्वेटर (Green Color Cropped Sweater) पहना हुआ है।

इस डिफरेंट ड्रेस में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को उनका आउटफिट कुछ खास समझ नहीं आया है। मौनी ने लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस (Bodycon dress) के ऊपर मिनी स्वेटर (Mini sweater) पहना हुआ है, जिस वजह से पहली नजर में फोटो को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उन्होंने आखिर क्या पहना है।

Next Story