
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- एक्ट्रेस Malaika Arora...
एक्ट्रेस Malaika Arora ने कहा जानवर ही नहीं इंसान भी खुद को तब सुरक्षित समझता है जब उसे वैक्सीन लग जाती है..

Bollywood News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर कहे जाने वाली मलाइका अरोरा (Malaika Arora) इन दिनों डांस इंडिया डांस को जज कर रही थी. मलाइका सोशल मीडिया में अक्सर अपने और अर्जुन को लेकर छाई रहती है. हालांकि अभी तक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका ने शादी को लेकर खुलासा नहीं किया है.
कोरोना महामारी के एक साल पूरे होने पर मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने एक मजाकिया ऑब्जर्बेसन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक साल में जिंदगी बदल गई है। मलाइका ने लिखा कि अब केवल पालतू जानवर ही नहीं, इंसान भी तब सुरक्षित माने जाते हैं, जब उन्हें वैक्सीन लग जाती है।
मलाइका ने सोशल मीडिया पोस्ट पर विचार शेयर किए और लिखा- पहले जब लोग मेरे घर आते थे तो मैं उन्हें बताती थी कि डरने की जरूरत नहीं है, हमारे कुत्ते को वैक्सीन लग चुकी है। अब मैं आने वालों से कहती हूं कि डरने की जरूरत नहीं है। हमें वैक्सीन लग चुकी है।
मलाइका ने दिमागी बदलावों के बारे में बताया
एक अन्य पोस्ट में मलाइका ने हाईजीन को लेकर आए दिमागी बदलावों के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, कोरोना के चलते हम लोग पागल हो गए हैं। मैं एक रेस्टोरेंट के वॉशरूम में गई। मैंने अपनी कोहनी से वॉशरूम का दरवाजा खोला। अपने पैर से टॉयलेट सीट का कवर हटाया। पानी चलाने के लिए मैंने टिश्यू का इस्तेमाल किया। अपने हाथ धोए और फिर कोहनी से वॉशरूम का दरवाजा खोला। जब मैं अपनी टेबल पर वापस आई तो मुझे अहसास हुआ कि मैं पैंट ऊपर करना तो भूल गई।