
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- एक्ट्रेस लीसा हेडन...
एक्ट्रेस लीसा हेडन तीसरी बार बनने जा रही है मां, महिला दिवस पर फ्लाॅट किया बेबी बम्प

हाउसफुल3, ऐ दिल है मुश्किल एवं आयशा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी लिसा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। महिला दिवस पर जहां करीना कपूर एवं अनुष्का शर्मा ने अपने बेवीस की एक झलक सोशल मीडिया में दिखाई तो वहीं लिसा हेडन इस दौरान अपनी बेवी बंप को फ्लाॅट करती हुई दिखी। तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिसा ने लिखा कि मैं अपनी नन्हीं जान के साथ।
बताते चले कि यह कोई पहली बार नहीं है जब लिसा (Lisa Haydon) ने इस तरह की तस्वीरें शेयर की हो। इससे पहले भी वह कई मौकों पर इस तरह की तस्वीर शेयर कर चुकी हैं। लीसा इस समय भले ही प्रेग्नेंट हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। जहां अपनी पूरी एक्टिविटी अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। लीसा (Lisa Haydon) यह तीसरी बार है जब मां बनने जा रही हैं। इससे पहले वह दो बेटे को जन्म दे चुकी हैं। पहला बेटा उनका चार साल का हैं। जबकि दूसरा बेटा 1 साल का हैं। अब वह एक बेटी को जन्म देना चाहती हैं।
इससे पहले लीसा (Lisa Haydon) ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की। जिसमें बेबी बंप की झलक साफ देखी जा रही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस समंदर के किनारे चिल करती हुई नजर आई थी। लिसा कई मौको पर अपने के साथ भी वेकेशन इंज्वाॅय करती हुई नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वह अपने बेबी बंप को लेकर सुखियां बटोर रही हैं। बता दें कि विश्व महिला दिवस के अवसर पर लगभग बाॅलीवुड सभी एक्ट्रेसों ने शानदार पोस्ट कर इस दिन को इंज्वाॅय किया।
रणवीर कपूर आए कोविड-19 की चपेट में, अंकल रणधीर ने कहीं यह बात
Mumbai Saga एवं संदीप और पिंकी फरार मूवी एक ही दिन होगी रिलीज, जानिए रिलीज डेट
Jatt Naal Yaari एलबम सांग 15 मार्च को होगा रिलीज, पोस्टर में कुछ यूं नजर आई हिमांशी खुराना