एंटरटेनमेंट

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बताया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज, आप भी जानिए

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बताया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज, आप भी जानिए
x
BOLLYWOOD NEWS:  लंबे समय से फिल्मों और इवेंट्स से दूर रहने के बाद भी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की फिटनेस और उनके ग्लो में कोई कमी नहीं आई है। ऐसा कई बार होता है, जब करिश्मा की सुंदरता उनकी बहन करीना के ग्लैमर पर भारी पड़ जाती है।

BOLLYWOOD NEWS: लंबे समय से फिल्मों और इवेंट्स से दूर रहने के बाद भी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की फिटनेस और उनके ग्लो में कोई कमी नहीं आई है। ऐसा कई बार होता है, जब करिश्मा की सुंदरता उनकी बहन करीना के ग्लैमर पर भारी पड़ जाती है।

करिश्मा कपूर बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेस में से एक हैं और इन्होंने अपने रूप को मेटेंन करके रखा हुआ है। वैसे तो करिश्मा अपनी बहन करीना से 6 साल बड़ी हैं। लेकिन इनकी त्वचा और फिटनेस देखकर जरा भी अहसास नहीं होता है कि ये करीना से बड़ी हैं! आखिर कैसे करिश्मा 46 की उम्र में भी 26 की दिखती हैं, इस बारे में बात करते हुए करीना ने करिश्मा के कई स्किन और यूटी केयर सीक्रेट्स शेयर किए।

एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने कहा कि वे अपनी बहन के बताए टिप्स को बहुत पसंद करती हैं। करिश्मा अपने चेहरे पर बादाम का तेल और दही का मिश्रण लगाती हैं, जिससे इनकी त्वचा एकदम लीन, स्मूद और शाइनी बनी रहती है। इस पेस्ट को करिश्मा 30 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखती हैं और फिर चेहरा वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाती हैं।

इस होम रेमेडी का असर ही कहा जा सकता है कि करिश्मा उम्र में भले ही करीना से 6 साल बड़ी हैं, लेकिन देखने में उनकी स्किन करीना की त्वचा से भी अधिक यंग लगती है। करिश्मा के स्किन केयर रुटीन के ये तीन स्टेप हैं, लींजिंग-एसफोलिएशन और मॉइश्चराइजेशन। समय की जरूरत, मौसम के परिवर्तन और शरीर में आ रहे कई तरह के बदलावों के साथ आपको अपना स्किन केयर और यूटी केयर रेजीम समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। करिश्मा ये सभी काम करती हैं, लेकिन इन तीन स्टेप्स का पालन हर दिन करती हैं।

करिश्मा कपूर चाहे जितनी व्यस्त यों ना हों, वे वत मिलते ही वर्कआउट जरूर करती हैं। कभी योग, कभी जिम तो कभी दूसरी फिजिकल एक्टिविटीज के जरिए अपनी फिटनेस को बनाए रखना करिश्मा की प्राथमिकता है। लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए करिश्मा ने दो चीजों पर खासा फोकस किया। ये हैं ब्रिस्क वॉक और योग।

Next Story