एंटरटेनमेंट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लिया बड़ा फैसला, नहीं मनाएंगी अपना जन्मदिन, जानिए क्या है वजह ?

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लिया बड़ा फैसला, नहीं मनाएंगी अपना जन्मदिन, जानिए क्या है वजह ?
x
Bollywood News In Hindi: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)  के कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) होने की वजह से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार आलिया इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगीं।

Bollywood News In Hindi: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) होने की वजह से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार आलिया इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगीं।

आलिया का 15 मार्च को बर्थडे है। हर साल आलिया अपना बर्थडे बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट करती हैं। पिछले कुछ सालों से तो वह रणबीर कपूर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। लेकिन इस बार वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगी। दरअसल, रणबीर की कुछ दिनों पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रणबीर फिलहाल अपने घर पर क्वारंटाइन (Quarantine) हैं। वहीं आलिया ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। फिर भी आलिया घर पर क्वारंटाइन हैं। अब बिना रणबीर के और खुद क्वारंटाइन रहने की वजह से खबर है कि आलिया इस बार बर्थडे नहीं सेलिब्रेट करेंगी या फिर ये भी हो सकता है कि वह घर पर मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर सकती हैं।

वैसे भले ही आलिया, रणबीर से दूर हैं, लेकिन फिर भी वह उन्हें मोटिवेट करती रहती हैं। हाल ही में आलिया ने रणबीर के कोविड होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, 'हम जिस चीज से गुजरते हैं उसी से बढ़ते हैं। रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर कोरोना की चपेट में आए हैं।

Next Story