
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- एक्टर सूरज पंचौली ने...
एक्टर सूरज पंचौली ने दी सिर्फ एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण को मात, डॉक्टर भी हुए हैरान, कहा-ऐसा क्या किया तुमने...
कोरोना की चपेट में आने से कोई नहीं बचा। चाहे नेता हो या अभिनेता, या फिर अमिर हो या फिर गरीब सभी कोरेाना की चपेट में आ चुके हैं। कई लोगों ने तो जांन भी गवाई है। लेकिन इसी बीच एक समाचार आ रहा है जिसमें एक्टर सूरज पंचैली ने दी सिर्फ एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण को मात दे दिया। ऐसे में इलाज कर रहे उनके डॉक्टर भी हुए हैरान है ंकि आखिर ऐसा कैसे हो गया।
कोरोना की दूसरी लहर में बॉलीवुड स्टार अभिनेता सूरज पंाचोली के कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। जिसकी खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी। जानकारी मिली कि सूरज पंचोली पिछले सप्ताह कोरोना पाजिटिव हो गये थे।
लेकिन जब वह एक सप्ताह बाद दोबारा अपनी जांच करये तो पता चला कि वह निगेटिव हो गये है। डाक्टर उनकी रिपोर्ट देखकर हैरान है ंकि आखिर यह कैसे हो गया। डॉक्टर की सलाह पर सूरज होम क्वारंटीन में रहे।
वही अभिनेता सूरज पंचोली के पिता बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होने बताया किया सूरज को सिरदर्द, बदन दर्द और जुकाम की शिकायत थी। ऐसे में उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला।
बताया जाता है कि एक सप्तह बाद उनकी जांच करवाई गई तो पता चला कि वह उनका रिजल्ट निगेटिव आया। इस पर सूरज का कहना है कि वह डाक्टर के बातए निर्देशों को फालों करते थे। साथ ही एक्सरसाइज भी किया। टोटल लाकडाउन की तरह रहने से कोरेाना जल्दी भाग गया।