
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- एक्टर फरदीन खान ने...
एक्टर फरदीन खान ने घटाया अपना फैट, हो गए फिट, नया लुक देख हैरान रह गए फैंस : Bollywood News

Bollywood News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कहे जाने वाले फरदीन खान (Fardeen Khan) आज भले ही फ़िल्मी दुनिया से दूर हो. लेकिन आज भी इनकी फिल्मे देख इन्हे याद किया जाता है. लम्बे समय से गायब फरदीन खान को हाल ही में एक मुंबई के सलून के पास देखा गया. जहां उन्हें देखकर सबकी आँखे चकरा गई थी. फरदीन खान को नए अवतार में देख उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइटलाइम से दूरी बना चुके फरदीन खान को देख सभी खुश हो गए. आपको बता दे की फरदीन खान ने अपने आपको फैट से फिट कर लिया है. वजन बढ़ने के कारण वो फिल्मो से तो बाहर थे और सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी.
माना जा रहा है की फरदीन के इस नए लुक से वो बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे है. फरदीन खान ने अपना वजन काफी कम कर लिया है. फरदीन के इस नए लुक को देख फैंस उन्हें फिर से फिल्मो में देखना चाहते है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है की फरदीन ने आखिरकार अपना वजन क्यों घटाया है. लेकिन फैंस इसे सप्राइज़ ही मान रहे है.
फरदीन की नई फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. फरदीन के पास खड़े फोटोग्राफर उनसे फोटो क्लिक कराने की मांग कर रहे है. वायरल वीडियो में फरदीन मास्क लगाए नजर आ रहे है. एक यूजर्स ने फरदीन के लिए ट्वीट करते हुए लिखा की 'जिस तरह फरदीन ने अपना वजन घटाया वो वाकई कबीले तारीफ है' वही दूसरे यूजर्स ने उन्हें फिल्म में आने की मांग की है.
एक इंटरव्यू के दौरान फरदीन खान ने अपने बढे वजन के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा था की मैंने अभी तक सिर्फ 18 किलो वजन घटाया है. लेकिन अब मुझसे नहीं हो पा रहा है. बावजूद इसके फिर से फरदीन ने अचानक वजन घटाकर सबको चौका दिया. 90 के दशक के एक्टर फरदीन खान ने कई सुपरहिट फिल्मे दी थी. इसके बाद वो बॉलीवुड से धीरे-धीरे दूर होते गए.