
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- एक्टर Arjun Rampal भी...
एक्टर Arjun Rampal भी हुए कोरोना पाॅजिटिव, पोस्ट में लिखा-10 दिन पहले जो भी मिले हो करा लें टेस्ट

Arjun Rampal corona Positive : बाॅलीवुड के सितारे एक के बाद एक कोरोना पाॅजिटिव हो रहे हैं सुबह सोनू सूद कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। अब हाल ही में बाॅलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके दी हैं। पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि हाल ही में मेरी रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई हैं।
मैं खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया हूं। पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह सभी अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें। मैं डाॅक्टरों की सलाह पर उचित ट्रीटमेंट ले रहा हूं। अर्जुन रामपाल का यह पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। एक्टर के ढेर सारे फैंस उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ मांग रहे हैं।
हल्के में न ले कोरोना को
कोरोना साल 2020 में पहली जमकर कहर बरपाया था। यह दूसरा मौका है जब कोरोना इस तरह का कहर बरपा रहा है। कोरोना की चपेट में डेली लोग आ रहे हैं। कोरोना के चलते हालात काफी भयावाह हैं। लगातार सरकारें कोरोना से बचने लोगों को सलाह दे रही हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के चलते लाॅकडाउन जैसी स्थिति निर्मित हो चुकी हैं।
बावजूद इसके कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा हैं। कोरोना से अब तक अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, मनोज वाजपेयी, सतीश कौशिक, आमिर खान, आर माधवन जैसे सितारे संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी सेलीब्रिटी के पाॅजिटिव होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में इसे हल्के में बिल्कुल भी न लें। जरूरी हो तो तभी घर से निकले। इस दौरान मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें।