
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Priyanka Chopra के ऊपर...
Priyanka Chopra के ऊपर भड़का एक शख्श, कहा-मुझे शादी में क्यों नहीं बुलाया, तुमने तो मुझे...

Bollywood NEWS : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया में एक्टिव है. अभी हाल ही में प्रियंका ने वेब सीरीज 'The White Tiger' में को-स्टार राजकुमार रॉव (Rajkummar Rao) के साथ नजर आई थी. इस सीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया था.

जोधपुर में रचाई थी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चौपड़ा ने 2018 में एक्टर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ जोधपुर में शादी रचाई थी. आपको बता दे की प्रियंका ने शादी ईसाई धर्म और हिन्दू धर्म के हिसाब से निभाई थी. निक जोनस और प्रियंका के उम्र में काफी फैसला है. बावजूद इसके दोनों एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते है.

फैंस था काफी नाराज
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में मशहूर रहने वाली प्रियंका से उनका फैंस काफी नाराज था. जानकारी के मुताबिक एक फैंस ने प्रियंका को ट्विटर में ट्वीट करते हुए लिखा की मै आपसे खासा नाराज हूँ क्योंकि आपने मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाया। फैंस ने आगे लिखा की जब आपकी शादी थी तो मै जोधपुर के आसपास ही था. फैंस की शिकायत पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा की मुझे माफ़ करना मुझे नहीं पता था की आप वहां हो. और मै आपको जानती भी नहीं थी इसलिए आपको नहीं बुलाया। फिर प्रियंका ने हांसे हुए इमोजी शेयर की.

शादी में न बुलाये जाने पर फैंस को प्रियंका ने ट्वीट कर मना लिया। आगे फैंस के लिए प्रियंका ने लिखा की मेरे लिए मेरे हर फैंस जरूरी है. सोशल मीडिया में जलवे बिखारने वाली प्रियंका सभी के दिलो में राज करती है.




