एंटरटेनमेंट

इंड्रस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक अल्लू ने कहा दुनिया को अलविदा, रुकी फिल्म की शूटिंग, मचा हंगामा

इंड्रस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक अल्लू ने कहा दुनिया को अलविदा, रुकी फिल्म की शूटिंग, मचा हंगामा
x
2022 और 2023 बॉलीवुड से लेकर तेलगु और साउथ इंड्रस्ट्री के लिए बेहद बुरा साबित हुआ है.

2022 और 2023 बॉलीवुड से लेकर तेलगु और साउथ इंड्रस्ट्री के लिए बेहद बुरा साबित हुआ है. इस साल कई बड़े दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह गए. हाल ही में सतीश कौशिक के निधन से लोग उभर नहीं पाए थे. की एक फिर बड़े कलाकार का निधन हो गया. दरसल सतीश कौशिक की याद से अभी उनके फैंस और करीबी नहीं निकल पाए थे की साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार अल्लू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अल्लू की मौत से कई फिल्मो की शूटिंग भी रुक गई है. दरअसल एक्टर ने कई फिल्मो में रोल कर लिया था.

साउथ के सुपरस्टार कॉमेडियन अल्लू रमेश (Allu Ramesh Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। महज 52 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। यह घटना अभिनेता के घर विशाखापत्तनम में ही घटी। अल्लु रमेश (Telugu Actor Allu Ramesh Death) को आनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद उनके निधन की खबरें सामने आने लगी है।

अल्लू रमेश ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। उन्हें ज्यादातर फिल्मों में कॉमिक रोल में ही देखा गया। विजाग के रहने वाले अल्लू रमेश ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। उन्होंने कई नाटकों में अपनी अदायगी दिखाई। नाटकों में काम करते-करते उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने 2001 में आई फिल्म चिरुजल्लू से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ब्लेड बाबजी, टोलू बोम्मलता, वीधी, मथुरा वाइन, नेपोलियन जैसी फिल्मों में काम किया। फैन्स उनके कॉमिक रोल के दिवाने थे।


अल्लू रमेश के जाने से टॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स उनके निधन पर सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें कि 52 साल अल्लू रमेश अपने पीछे पत्नी और 2 बेटों को छोड़ गए हैं। अल्लू अर्जुन, यश, महेश बाबू से लेकर कई बड़े सुपरस्टार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.

Next Story