एंटरटेनमेंट

ऐश्वर्या राय को फिल्म रोबोट में रजनीकांत की हिरोइन सुन हैरान रह गया था एक फैन, कहा-क्या हो गया है अभिषेक, अमिताभ को…

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:16 PM IST
ऐश्वर्या राय को फिल्म रोबोट में रजनीकांत की हिरोइन सुन हैरान रह गया था एक फैन, कहा-क्या हो गया है अभिषेक, अमिताभ को…
x
ऐश्वर्या राय कई सालों पहले रजनीकांत के साथ फिल्म रोबोट में नजर आई। इस फिल्म में वह रजनीकांत की बतौर हिरोइन काम किया। फिल्म रिलीज हुई तो

ऐश्वर्या राय को फिल्म रोबोट में रजनीकांत की हिरोइन सुन हैरान रह गया था एक फैन, कहा-क्या हो गया है अभिषेक, अमिताभ को…

ऐश्वर्या राय कई सालों पहले रजनीकांत के साथ फिल्म रोबोट में नजर आई। इस फिल्म में वह रजनीकांत की बतौर हिरोइन काम किया। फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया। इस फिल्म से जुड़ा किस्सा रजनीकांत ने एक बार शेयर किया था। जिसका वीडियो आज भी कभी-कभार सुर्खियों में आ जाता हैं। रजनीकांत ने जब यह किस्सा शेयर किया तब अमिताभ बच्चन भी उस इंटरव्यू में मौजूद थे। रजनीकांत ने ऐश्वर्या को लेकर जो किस्सा सुनाया उसे सुनकर अमिताभ बच्चन ने जमकर ठहाके लगाए।

ऐश्वर्या राय को फिल्म रोबोट में रजनीकांत की हिरोइन सुन हैरान रह गया था एक फैन, कहा-क्या हो गया है अभिषेक, अमिताभ को…

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रजनीकांत बताते हैं कि जब वह फिल्म रोबोट बना रहे थे। इस दौरान वह अपने बड़े भाई से मिलने बेंगलुरू पहुंचे थे। यहां भाई के पड़ोस में एक राजस्थानी परिवार रहता था। जो मेरा बड़ा फैन था। जब उसे पता चला कि मैं यहां आया हूं, तो वह मुझसे मिलने आए। रजनीकांत बताते हैं कि उनकी उम्र तकरीबन 60 साल थी। नाम उसका नंदूलाल था। वह आए मेरे पास बैठे और मुझसे मिले। इस दौरान उन्होंने कहा और रजनी क्या हाल-चाल हैं। बाल-वाल सब झड़ गए। आगे वह कहते है कि अब रिटायर लाइफ इंज्वाॅय कर रहे हो।

दूसरी बार पिता बनते ही कपिल शर्मा ने शेयर किया बेटी अनायरा का वीडियो, कुछ यूं चलती नजर आई लाडली

तब रजनी बताते नहीं! मेरी नई फिल्म रोबोट आ रही है। जिसमें मैं काम कर रहा हूं। उसमें हिरोइन ऐश्वर्या राय है। जिसके बाद नंदू बेहद खुश होते हैं और कहते है कि ऐश्वर्या राय! क्या कमाल की लड़की है। वेरी गुड। आगे वह पूछते हैं कि फिल्म में हीरो कौन है। तो रजनी जवाब देते हैं कि मैं हूं। रजनीकांत बताते है कि यह सुनते ही वह हैरान हो गया, और कहता है हारे मन से कहता है तुम हीरो हो। आगे वह उठकर वहां चल देते हैं। बाद में एक मजेदार घटना होती है।

जब रिपोर्टर ने शाहरुख खान से कहा- आपको प्रियंका के साथ रहने में बहुत मजा आता है, आप उन्हें पसंद करते है फिर…

रजनीकांत बताते हैं कि जब नंदूलाल एवं उनके बच्चे मुझसे मिलकर वहां से गए तो थोड़ी देर बाद ये सभी आपस में बात करते हैं। बच्चे कहते हैं क्या दादा अब फिल्म रजनीकांत की है तो हीरो वहीं होंगे ना। तब नंदूलाल कहते है कि क्या हो गया है ऐश्वर्या राय को! अभिषेक बच्चन को।

अरे अभिषेक तो छोड़ा अमिताभ को क्या हो गया है। रजनीकांत की जुबान से यह पूरा वाक्या सुनकर ऐश्वर्या एवं अमिताभ हंसने लगते हैं आगे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ऐश्वर्या को साथ में काम करने के लिए धन्यवाद देते हैं। बता दें कि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों के सिर चढ़कर बोली थी। लोगों ने इस फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया था। यह पूरी फिल्म रोबोट पर आधारित थी।

फिल्म बच्चन पाण्डेय अभिमन्यु सिंह की हुई इंट्री, अक्षय कुमार से फाइट करते आएंगे नजर

सिद्धार्थ मलहोत्रा की पुलिस की वर्दी एवं गाड़ी में बैठे की तस्वीर वायरल, थैंक गाॅड फिल्म का यह लुक

बेहद फिल्मी है जैकी श्राफ एवं आयशा की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरू

Next Story