एंटरटेनमेंट

कपिल शर्मा के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, पत्नी गिन्नी ने दिया दूसरे बेटे को जन्म

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:16 PM IST
कपिल शर्मा के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, पत्नी गिन्नी ने दिया दूसरे बेटे को जन्म
x
कपिल शर्मा के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी हैं। वह दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी ने 1 फरवरी की तड़ाके एक बेटे को जन्म दिया हैं।

कपिल शर्मा के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, पत्नी गिन्नी ने दिया दूसरे बेटे को जन्म

कपिल शर्मा के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी हैं। वह दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी ने 1 फरवरी की तड़ाके एक बेटे को जन्म दिया हैं। जिसकी जानकारी खुद काॅमेडियन कपिल शर्मा ने एक ट्वीट करके दी हैं।

कपिल शर्मा के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, पत्नी गिन्नी ने दिया दूसरे बेटे को जन्म

बता दें कि बीते दिनों द कपिल शर्मा शो बंद होने की खबर आई थी। ऐसे में जब कपिल शर्मा ने ट्वीटर पर अक्स कपिल नाम से ट्रेंड चलाया तो इस पर ढेर सारे फैंस ने सवाल किया कि आखिर क्यों उनका शो बंद होने वाला हैं। इसी का जवाब देते हुए कपिल ने बताया था कि उनकी बीवी प्रेग्नेंट हैं और वह दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। लिहाजा वह अपने पत्नी के साथ रहने के लिए छुट्टी ली हैं।

शादी के बाद जब बेहद दुखी हुए थे बाॅलीवुड स्टार गोविंदा, कहानी सुन आंखों में आ जाएंगे आंसू

वह जल्द ही दोबारा शो में नजर आएंगे। तो वहीं आज यानी कि 1 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े 5 बजे कपिल ने एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की कि वह दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी ने एक बेटे को जन्म दिया हैं। कपिल ने अपने ट््वीट में लिखा कि नमस्कार। आज सुबह हमें भगवान के आर्शिवाद के रूप में एक बेटा मिला है। भगवान की कृपा से बच्चा एवं मां दोनों लोग स्वस्थ्य हैं। आपके प्यार एवं दुआओं के लिए शुक्रिया।

जब अक्षय कुमार बाॅबी देओल एवं ट्वींकल के बीच हुई इस बात को सुन हो गए थे गुस्सा, फिर..

बता दें कि जैसे ही कपिल शर्मा के दूसरी बार पापा बनने की जानकारी सामने आई सभी उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। और कमेंट के माध्यम से नाम जानने की भी मांग करने लगे हैं। ऐसे में फिलहाल अभी नाम के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि कपिल शर्मा एवं गिन्नी ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर को काफी सीक्रेट रखा। जब प्रेग्नेंसी काफी नजदीक आ गई और कपिल ने शो से छुट्टी ले ली। उस दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी साझा कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। लिहाजा उन्होंने शो से छुट््टी ली है।

फिल्म बच्चन पाण्डेय अभिमन्यु सिंह की हुई इंट्री, अक्षय कुमार से फाइट करते आएंगे नजर

सिद्धार्थ मलहोत्रा की पुलिस की वर्दी एवं गाड़ी में बैठे की तस्वीर वायरल, थैंक गाॅड फिल्म का यह लुक

बेहद फिल्मी है जैकी श्राफ एवं आयशा की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरू

Next Story