
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- सिद्धार्थ मलहोत्रा से...
सिद्धार्थ मलहोत्रा से आधी रात मिलने पहुंची कियारा आडवाणी, जानिए क्या है मामला

सिद्धार्थ मलहोत्रा से आधी रात मिलने पहुंची कियारा आडवाणी, जानिए क्या है मामला
सिद्धार्थ मलहोत्रा एवं कियारा आडवाणी इन दिनों एक-दूसरे के साथ जमकर स्पाॅट किए जा रहे हैं। इन दोनों की एक्टिविटी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि इन दोनों के डेटिंग को लेकर खबरें काफी दिनों से सामने आ रही हैं, लेकिन कभी दोनों ने इस बात को कबूला नहीं। बीते दिनों खबर यह भी आई थी कि दोनों मालदीव्स वेकेशन इंज्वाॅय करने के एकसाथ पहुंचे हैं।
हालांकि इस दौरान दोनों की तस्वीरें अलग-अलग सामने आई थी। अब खबर आ रही कि बीती रात कियारा सिद्धार्थ मलहोत्रा से मिलने पहुंची हैं। अब ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यह अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने वाले हैं। अगर ऐसा होता है कि तो निश्चित ही खबर सामने आएगी। फिलहाल कियारा सिद्धार्थ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने यह साफ किया था कि फिलहाल वह अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।
जब ऐश्वर्या राय को अजय देवगन ने सरेआम कर दिया था किस, फिर वायरल हुई तस्वीर तो…
हालांकि कियारा ने बीते दिनों द कपिल शर्मा में जब फिल्म लक्ष्मी को प्रमोट करने पहुंची तो उन्होंने साफ किया था कि अपने रिलेशनशिप की खबरों को तब भी ओपेन करेंगी जब वह शादी कर लेंगी। जिस पर अक्षय कुमार ने कहा था कि अरे वाह यह बड़ी तो बड़ी सिद्धांतो वाली हैं। जिस पर कियारा हंसती हुई नजर आई थी।
प्रियंका चौपड़ा और नेहा धूपिया ने कराया है शरीर के इस अंग का इंश्योरेंस..
कियारा एवं सिद्धार्थ मलहोत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा फिल्म कबीर सिंह के बाद काफी एक्टिव हैं। अब तक गुड न्यूज, इन्दु की जवानी, लक्ष्मी जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं। तो वहीं सिद्धार्थ मलहोत्रा स्टूडेंट आॅफ द ईयर से फिल्मों में कदम रखा। पहली ही फिल्म से उन्होंने धमाल मचाया। इसके बाद वह मरजावां के अलावा कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।




