एंटरटेनमेंट

नोरा फतेही का सामने आया नए एलबम सांग का पहला लुक, देसी अवतार में नजर आई एक्ट्रेस

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:16 PM IST
नोरा फतेही का सामने आया नए एलबम सांग का पहला लुक, देसी अवतार में नजर आई एक्ट्रेस
x
नोरा फतेही जल्द ही एक नए एलबम सांग में नजर आने वाली हैं। जिसका पहला लुक सामने आ चुका हैं। नोरा इस एलबम सांग में एक बार फिर अपने दे

नोरा फतेही का सामने आया नए एलबम सांग का पहला लुक, देसी अवतार में नजर आई एक्ट्रेस

नोरा फतेही जल्द ही एक नए एलबम सांग में नजर आने वाली हैं। जिसका पहला लुक सामने आ चुका हैं। नोरा इस एलबम सांग में एक बार फिर अपने देशी लुक का जलवा बिखरेती हुई नजर आएगी। सोशल मीडिया में नोरा फतेही ने हाल ही एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वह रेड साड़ी में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह कुर्सी के सहारे टिकी खड़ी हुई नजर आ रही हैं।

नोरा फतेही का सामने आया नए एलबम सांग का पहला लुक, देसी अवतार में नजर आई एक्ट्रेस

आगे इस तस्वीर में बताया गया है कि नोरा का यह गाना 4 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि नोरा के इस एलबम सांग को भूषण कुमार द्वारा यानी कि टी-सिरीज के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। नोरा द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किया गया मोशन पोस्टर सोशल मीडिया में जमकर तहलका मचा रहा हैं।

अमिताभ बच्चन की नातिन नाव्या को सोशल मीडिय यूजर ने किया ट्रोल, तो भड़क उठी, ऐसे दिया करारा जवाब

हर कोई उनके नए गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों नोरा सोशल मीडिया के साथ ही एलबम सांग में काफी एक्टिव हैं बीते दिनों उनका नाच मेरी रानी एलबम सांग रिलीज हुआ था।

कभी पैसों की तंगी को लेकर जरीन ने उठाया था मुद्दा, अब कैटरीना के हमशक्ल पर हुई दिक्कत, कही यह बात.

जिसे रिकार्ड तोड़ व्यूज मिले थे। तो वहीं एक बार फिर से नोरा ‘छोड़ देंगे‘ एलबम सांग के जरिए सुर्खियों में हैं। वैसे ही नोरा फतेही अपने शानदार स्टेस को लेकर सबसे ज्यादा पाॅपुलर हैं। अब यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि आखिर नोरा इस नए एलबम सांग में क्या कुछ खास धमाल मचाती हैं।

बेहद फिल्मी है जैकी श्राफ एवं आयशा की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरू

Big Boss 14 : राखी सावंत के मनोरंजन को सलमान ने बताया अभिनव का फायदा तो भड़के एक्टर, कहा..

जब अक्षय कुमार बाॅबी देओल एवं ट्वींकल के बीच हुई इस बात को सुन हो गए थे गुस्सा, फिर..

Next Story