
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- कभी पैसों की तंगी को...
कभी पैसों की तंगी को लेकर जरीन ने उठाया था मुद्दा, अब कैटरीना के हमशक्ल पर हुई दिक्कत, कही यह बात.

कभी पैसों की तंगी को लेकर जरीना ने उठाया था मुद्दा, अब कैटरीना के हमशक्ल पर हुई दिक्कत, कही यह बात..
जरीन खान बाॅलीवुड फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने सलमान के साथ फिल्म में डेब्यु किया था। बीते लाॅकडाउन वह अपने एक बयान को लेकर जमकर सुर्खियों रही। बावजूद इसके अब तक उन्होंने कोई काम नहीं मिला हैं। अब एक बार फिर से वह अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल जरीना को हाल ही में कैटरीना की हमशक्ल होने के चलते दिक्कत हो रही हैं। वह कह रही है कि कोई भी फिल्म डायरेक्टर डुप्लीकेट एक्टर के साथ काम क्यों करेगा।
और उनके पास ऐसी ही समस्या हैं। क्योंकि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आई तो उन्हें कैटरीना की डुप्लीकेट कहा गया। जरीन मानती हैं शायद यही वजह है कि उनके पास काम की कमी हैं। बीते लाॅकडाउन में जरीन खान ने यह मुद्दा उठाया था कि अब उनका बैंक बैलेंस खत्म हो रहा हैं।
अमिताभ बच्चन की नातिन नाव्या को सोशल मीडिय यूजर ने किया ट्रोल, तो भड़क उठी, ऐसे दिया करारा जवाब
उन्हें काम की जरूरत हैं। इस लाॅकडाउन में उनके पास जो बैलेंस था वह पूरी तरह से खत्म हो चुका हैं। जरीन ने यह भी कहा था कि वह सलमान के साथ डेब्यु जरूर की, लेकिन बार-बार वह सलमान से काम नहीं मांग सकती हैं।
जब ऐश्वर्या राय को अजय देवगन ने सरेआम कर दिया था किस, फिर वायरल हुई तस्वीर तो…
यह भी उठाया सवाल
जरीन खान कहती है कि मुझे एक बात समझ में नहीं आती है कि मैं लोगों को जरीन खान की तरह क्यों नहीं दिखती हूं। क्योंकि मेरा नाम कई एक्ट्रेसों के संग जोड़ा जाता रहा है। कभी मैं लोगों को कैटरीना की डुप्लीकेट दिखती हूं, तो कभी पूजा भट्ट से भी मेरा नाम जोड़ा जाता रहा है। आगे वह कहती है कि कभी प्रीति जिंटा तो कभी सनी लियोन से भी उन्हें जोड़ा जा चुका हैं। वह कहती है कि मैं इस बात से हैरान हूं कि मैं लोगों को जरीन खान क्यों नहीं लगती हूं।




