एंटरटेनमेंट

सब्जियों की खरीदी करने पहुंची दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल तो फैंस ने पूछा टमाटर क्या रेट है

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:16 PM IST
सब्जियों की खरीदी करने पहुंची दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल तो फैंस ने पूछा टमाटर क्या रेट है
x
दीपिका पादुकोण का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में हैं। वीडियो में वह संताकू्रज स्थित फूडहाॅल में सब्जियों की खरीदी करती नजर आई।

सब्जियों की खरीदी करने पहुंची दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल तो फैंस ने पूछा टमाटर क्या रेट है

दीपिका पादुकोण का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में हैं। वीडियो में वह संताकू्रज स्थित फूडहाॅल में सब्जियों की खरीदी करती नजर आई। वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया में वह जमकर ट्रोल हुई। वीडियो में दीपिका चेहरे पर मास्क लगाए नजर आई। वह मार्केट से निकली और सीधे में अपनी गाड़ी में जा बैठी। वैसे तो सेलीब्रिटियों का आम आदमी की तरह खरीददारी करना अच्छी बात हैं।

सब्जियों की खरीदी करने पहुंची दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल तो फैंस ने पूछा टमाटर क्या रेट है

लेकिन कुछ लोग इस खरीददारी पर उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने उनके इस वीडियो को जेएनयू पीआर स्टंट बताया। तो एक अन्य ने लिखा कि दीपिका खाना भी खाती है तो पीआर के साथ। ऐसे एक अन्य यूजर ने लिखा कि फ्लाॅप मूवी करो, जेएनयू जाओ, फिर ऐसे ही दिन आएंगे जब सामान खरीदी पर भी मीडिया कव्हरेज करेगी। ऐसे ही एक शख्स ने लिखा कि टमाटर क्या रेट हैं।

शादी के बाद जब बेहद दुखी हुए थे बाॅलीवुड स्टार गोविंदा, कहानी सुन आंखों में आ जाएंगे आंसू

बता दें कि दीपिका के इस वीडियो पर ढेर सारे लोगों ने रिएक्शन दिए। किसी उनके इस खरीददारी की तारीफ की तो किसी ने उन्हें पीआर स्टंट बताकर ट्रोल किया है। एक्ट्रेस के वर्कफंट की बात करें तो फिलहाल उनकी फिल्म 83 रिलीज के इंतजार में हैं। खबरों की माने तो यह जल्द की यह फिल्म रिलीज होगी।

अर्जुन और मलाइका को देख भड़के लोग, कहने लगे इन्हे चप्पल से मारो…

इस फिल्म में वह रणवीर के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म 83 के अलावा भी दीपिका के पास कई फिल्में हैं। जिसकी वह जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाली हैं। खबरों की माने तो दीपिका जल्द ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ एक मूवी में नजर आएगी। इसके लिए उन्होंने मोटी फीस ली हैं। प्रभास के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी अहम किरदार बताया जा रहा है।

सैफ के बेटे को शाहरुख की बेटी के लिए नहीं रहा गया…कर डाला कुछ ऐसा काम….

जब राजेश खन्ना ने अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना से कहा एक समय में 4 बॉयफ्रेंड बनाओ, साथ में ट्विंकल को शराब भी पिलाई थी…

बिग बाॅस 14 : सलमान खान पर भड़के अभिनव शुक्ला, कहा-मुझे अभी के अभी घर जाना है!

Next Story