
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बिग बाॅस 14 : सलमान...
बिग बाॅस 14 : सलमान खान पर भड़के अभिनव शुक्ला, कहा-मुझे अभी के अभी घर जाना है!

बिग बाॅस 14 : सलमान खान पर भड़के अभिनव शुक्ला, कहा-मुझे अभी के अभी घर जाना है!
बिग बाॅस 14 के घर में इस समय राखी सावंत जमकर मनोरंजन कर रही है। अब हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। जिसमें सलमान खान यह कहते हुए नजर आ रहे है कि राखी सावंत जो इंटरटेनमेंट कर रही उसमें सबसे ज्यादा फायदा अभिनव शुक्ला को हो रहा हैं। सलमान के इस बयान पर अभिनव काफी भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। वह साफ कहते है कि मुझे नहीं चाहिए ऐसा इंटरटेनमेंट। जिस पर सलमान भी थोड़ा भड़कते हैं, वह कहते है कि ओव्हर रिएक्ट मत करों।
मेरी पूरी बात सुनो। आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर सलमान कहना क्या चाहते हैं। प्रोमो वीडियो में आगे अभिनव शुक्ला वहां से उठकर घर के अंदर जाते हुए दिखाई देते हैं। घर के अंदर वह अन्य कंटेस्टेंट के सामने काफी गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। वह कहते है कि मुझे अभी के अभी घर जाना हैं। मुझे इस शो पर नहीं रहना हैं। अब अभिनव आखिर इतना क्यों भड़के हुए हैं। राखी ने उनके साथ ऐसा क्या कर दिया जो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है।
जब ट्वींकल एवं बाॅबी देओल की इस खबर को भड़क उठे अक्षय कुमार, रखने लगे थे नजर!
.@ashukla09 ko nahi pasand aa raha #RakhiSawant ke entertainment ka tareeka. Kya @BeingSalmanKhan samajh payenge unka point?
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2021
Jaaniye aaj raat 9 baje, #Colors par.
Catch it before tv on @VootSelect.#BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 #WeekendKaVaar@LotusHerbals @AmlaDaburIndia pic.twitter.com/TgLx0C2P0x
वैसे आपको बता दें कि इस समय शो में राखी सावंत के टारगेट में सबसे ज्यादा अभिनव शुक्ला ही हैं। वह उन्हीं के पीछे पड़ी हुई हैं। ऐसे में आज रात प्रसारित होने वाले शो में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि क्या अभिनव वाकई बिग बाॅस 14 का घर छोड़कर जाते हैं। या महज यह पाॅपुलरटी पाने का यह स्टंट हैं।
जब लग्जरी लाइफ छोड़ चाॅल में जिंगदी गुजारने चली गई थी आयशा, ऐसे शुरू हुई थी जैकी श्राफ संग लव स्टोरी
साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि सलमान आखिर अभिनव को राखी सावंत को लेकर क्या कहना चाहते हैं। कैसे वह राखी के इंटरमेंट से अभिनव को फायदा बता रहे हैं। वेब शो का यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में अभिनव के फैंस काफी सख्ते में है कि आखिर अभिनव इतना दुखी क्यों हैं।




