
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- जब ट्वींकल एवं बाॅबी...
जब ट्वींकल एवं बाॅबी देओल की इस खबर को भड़क उठे अक्षय कुमार, रखने लगे थे नजर!

जब ट्वींकल एवं बाॅबी देओल की इस खबर को भड़क उठे अक्षय कुमार, रखने लगे थे नजर!
बाॅबी देओल ने रेस 2 फिल्म से दोबारा कमबैक किया हैं। जो यह सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में बाॅबी देओल आश्रम वेब सिरीज में नजर आए। इस वेब सिरीज में वह एक निगेटिव किरदार में नजर आए।
इस सिरीज से उन्होंने खूब पाॅपुलरटी बटोरी। बाॅबी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1995 में आई फिल्म बरसात से शुरू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार की पत्नी ट्वींकल खन्ना नजर आई। बीते दिनों ने एक इंटरव्यू के दौरान बरसात फिल्म से जुड़ी एक किस्सा शेयर किया। जिसे शायद ही लोग जानते होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाॅबी ने इस दौरान बताया कि साल 2001 में हमने फिल्म अजनबी फिल्म की शूटिंग की। वहां अक्षय कुमार से मिलने ट्वींकल खन्ना आई। इसी दौरान मीडिया में खबरे आई कि बाॅबी और ट्वींकल साथ में सनबाथ लेते हैं। जब इस खबर को अक्षय कुमार ने पढ़ा तो वह काफी नाराज हुए थे।
ऐक्ट्रेस तथा रीवा राजकुमारी मोहिना सिंह ने बताया अपने फिटनेस का राज, कहा मैं आज़माती हूं अपनी दादी मां के..
आगे वह बताते हैं कि इस वाक्ये के बाद वह हम पर नजर रखने लगे थे। बाॅबी कहते है कि मुझे इस चीज पर हंसी आती है कि मैंने कभी पब्लिकली शर्ट नहीं उतारा तो सनबाथ क्या लूंगा। यह तो काफी दूर की बात है।
फिर ट्वींकल ने दी बाॅबी को गालियां
इसी तरह आगे बाॅबी बताते हैं कि एक बार हम मनाली में एक फिल्म की शूट कर रहे थे। वहां आॅक्सीजन लेबल काफी कम था। जिसके कारण ट््वींकल बेहोश हो गई। जिससे हम लोग सब काफी डर गए थे। जिसके कारण सभी पैकअप कर लिया। आगे वह बताते है कि फिल्म के प्रीमियर था। हम सब लोग जा रहे थे। इस दौरान में थोड़ा नर्वस था। तो मैं पूरे रस्ते ट््वींकल का हाथ पकड़े रहा।
रवीना टण्डन ने शेयर किया केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म का पोस्टर, बताया कब होगी रिलीज फिल्म
फिर मैंने देखा कि प्रीमियर के बाद ट्वींकल मुझे गालियां दे रही थी। मैं हैरान रह गया कि जो मुझे हमेशा ऐसा करने से टोकती थी आज वह खुद ऐसा कर रही हैं। जब मैंने इस बारे में ट्वींकल से चर्चा की तो वह जोर-जोर हंसने लगी। बता दें कि अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्वींकल ने पूरी तरह से फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था।




