एंटरटेनमेंट

अपनी कीमत जताने के लिए इंसान को मरना क्यों पड़ता है, Sushant की मौत पर बोलीं Zareen Khan

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
अपनी कीमत जताने के लिए इंसान को मरना क्यों पड़ता है, Sushant की मौत पर बोलीं Zareen Khan
x
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) के निधन के बाद सवाल खड़ा कर दिया है. 

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) के निधन के बाद सवाल खड़ा कर दिया है.

जरीन खान ने सुशांत के निधन पर सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और शोक जताते हुए सवाल किया है. जरीन ने पूंछा है कि जीते जी इंसान की सराहना क्यों नहीं होती? क्यों इंसानों को अपनी कीमत जताने के लिए मरना पड़ता है.

समंदर किनारे बैठी हुई अपनी तस्वीर शेयर करते हुए Zareen Khan सोशल मीडिया में लिखती है कि 'मेरे दिमाग में इस वक़्त कई सारे सवाल क्यों है?, क्यों इंसान को अपनी अहमियत बताने के लिए मरना पड़ता है? मरने के बाद क्‍यों जितनी सराहना की जाती है, जिंदा रहते हुए नहीं होती?क्‍यों जिंदा इंसान की परवाह नहीं की जाती और मरने के बाद उस पर विचार व्‍यक्‍त किए जाते हैं? क्‍यों एक जीनियस की पहचान मानसिक रूप से बीमार के रूप में की जाती है?'

सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जानिए क्या थी मौत की असली वजह

मौत का बना देते हैं TRP

उन्होंने आगे लिखा, 'Social Media आज आपकी खुशी और दु:ख की पहचान करने वाला टूल बनकर रहा गया है। दुनिया क्यों इतनी क्रूर हो जाती है, क्यों किसी व्यक्ति की मौत बस एक TRP बनकर रह गई है। क्यों, क्यों, क्यों, आखिर क्यों.....?।'

इस पूरी पोस्‍ट को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि जरीन खान Sushant Singh Rajpoot जैसे सितारे के चले जाने से कितना दुखी हैं.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story