चुनाव

Vidhansabha Chunav 2023 After Karnataka: कर्नाटक के बाद अब किन राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे?

Vidhansabha Chunav 2023 After Karnataka: कर्नाटक के बाद अब किन राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे?
x
Vidhansabha Chunav 2023 States: कर्नाटक के बाद 5 राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव 2023/Upcoming Assembly Elections 2023: कर्नाटक में करारी हार का सामना करने के बाद बीजेपी बचे हुए 5 राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गई है. उधर 36 साल बाद 135 सीटों के साथ बड़ी जीत हासिल कर कांग्रेस का कॉन्फिडेंस बढ़ गया है. दक्षिण भारत के राज्यों से भले ही बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है लेकिन उत्तर भारत में बीजेपी को मात देना कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.

विधानसभा चुनाव 2023 लिस्ट

साल 2023 में टोटल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे. फरवरी /मार्च 2023 में त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनाव हुए. नागालैंड में NDPP के साथ BJP ने गठबंधन कर सत्ता हासिल की जबकि मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई जबकी त्रिपुरा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई। इन तीनों चुनाव में कांग्रेस को यहां की जनता ने स्वीकार नहीं किया। लेकिन मई में हुए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने सभी को हैरानी में डालते हुए इतनी सीटें हासिल कर लीं कि बीजेपी को दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन कर कांग्रेस के जीत के आंकड़े को छूने तक का मौका नहीं दिया। साल 2023 में होने वाले 9 राज्यों में से 4 में चुनाव पूरे हो गए हैं.

इन 4 राज्यों में से बीजेपी को त्रिपुरा में जीत मिली तो कांग्रेस को कर्नाटक में बाकी नागालैंड में बीजेपी के समर्थन वाली NDPP की सरकार बनी और मेघालय में भी NPP की सरकार को बीजेपी का साथ मिला।

आगामी विधानसभा चुनाव 2023

Upcoming Assembly Elections 2023: अब 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने बाकी हैं. तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023:

Madhya Pradesh Vidhansabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर के बीच असेम्ब्ली इलेक्शन हो सकते हैं. मध्य प्रदेश 2018 का चुनाव 28 नवंबर को हुआ था. जिसमे कांग्रेस को बहुत मिला था. लेकिन कांग्रेस में फूट के बाद फिर से 23 मार्च2022 में बीजेपी की सरकार बन गई थी

  • एमपी में विधानसभा सीटें- 230
  • एमपी में बीजेपी की विधानसभा सीटों की संख्या- 122
  • एमपी में कांग्रेस की विधानसभा सीटों की संख्या- 96
  • एमपी में अन्य विधानसभा सीटें- बसपा (2), सपा (1), निर्दलीय (4) रिक्त (1)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

Chhattisgarh Vidhansabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के साथ ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. CG विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम दिसंबर में आए थे. जहां कांग्रेस ने भारी मतों से बीजेपी को हरा दिया था

  • छग में विधानसभा सीटें- 90
  • छग में बीजेपी की विधानसभा सीटों की संख्या- 14
  • छग में कांग्रेस की विधानसभा सीटों की संख्या- 71
  • छग में अन्य विधानसभा सीटें- जोगी कांग्रेस (3), बसपा (2)

राजस्थान विधनसभा चुनाव 2023:

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: राजस्थान में भी विधानसभा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव के साथ या आसपास हो सकते हैं. यहां कांग्रेस ने 2018 का चुनाव जीत लिया था.

  • राजस्थान में विधानसभा सीटें-200
  • राजस्थान में बीजेपी की विधानसभा सीटों की संख्या- 72
  • राजस्थान में कांग्रेस की विधानसभा सीटों की संख्या- 100
  • राजस्थान में अन्य विधानसभा सीटें- बसपा (6), NDP (3), निर्दलीय (20)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023

Telangana Vidhansabha Chunav 2023: तेलंगाना के असेम्ब्ली एलेक्शंस इसी साल दिसंबर में हो सकते हैं. इस राज्य में ना तो बीजेपी का कोई प्रभाव है और ना ही कांग्रेस का दबदबा है. यहां चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS का ही जलवा है. यहां बीजेपी से ज़्यादा वोट AIMIM को मिल जाते हैं.

  • तेलंगाना में विधानसभा सीटें-119
  • तेलंगाना में बीजेपी की विधानसभा सीटों की संख्या- 1
  • तेलंगाना में कांग्रेस की विधानसभा सीटों की संख्या- 19
  • तेलंगाना में दDRS की विधानसभा सीटों की संख्या- 88
  • तेलंगाना में अन्य विधानसभा सीटें- TDP (2), AIMIM (7), AIFB (1), IND (1)

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023:

Mizoram Vidhansabha Chunav 2023: इस साल नवंबर में मिजोरम विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. पिछली बार राज्य में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. जिसमे सबसे बड़ी पार्टी MNF उभर कर सामने आई थी. यहां बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

  • मिजोरम में विधानसभा सीटें-40
  • मिजोरम में बीजेपी की विधानसभा सीटों की संख्या- 1
  • मिजोरम में कांग्रेस की विधानसभा सीटों की संख्या- 5
  • मिजोरम में MNF की विधानसभा सीटों की संख्या: 27
  • मिजोरम में ZPM की विधानसभा सीटों की संख्या- 6
  • मिजोरम में अन्य विधानसभा सीटें- IND (1)


Next Story