चुनाव

Mood Of The Nation: 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी से कौन टक्कर ले सकता है?

Mood Of The Nation: 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी से कौन टक्कर ले सकता है?
x
Mood Of The Nation On 2024 Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के सामने विपक्ष का मजबूत चेहरा कौन है?

Mood Of The Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भारत के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. 2014 से लेकर अबतक पीएम मोदी की छवि पहले से बढ़ती जा रही है. लेकिन देश के अन्य नेताओं के साथ ऐसा नहीं हुआ है. AAP के पंजाब चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इमेज बदली है मगर क्या ये नेता 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में पीएम मोदी को तगड़ी टक्कर दे सकते हैं?

लोकसभा चुनाव 2023 को लेकर MOTN यानी Mood Of The Nation (मूड ऑफ़ द नेशन) ने अपनी राय बताई है. इंडिया टुडे के इस सर्वे में जनता से आगामी चुनाव के बारे में राय ली गई है. जिससे यह पता चलता है कि विपक्ष पार्टियों में ऐसा कौन सा नेता है जो लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के सामने खड़ा हो तो उन्हें टक्कर दे पाए.

कांग्रेस को लेकर क्या है मूड ऑफ़ द नेशन

What is the mood of the nation regarding Congress: MOTN के अनुसार 37% जनता को लगता है कि भारत जोड़ो यात्रा का माहौल बनने के बाद कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकती। 29% लोग कहते हैं कि जनता से जुड़ाव के लिए कांग्रेस की यात्रा का असर चुनाव में दिखाई देगा, 13% लोग कहते हैं कि राहुल गांधी की छवि सुधारने के लिए यह यात्रा शुरू की गई और 9% का कहना है कि यात्रा के बाद भी राहुल गांधी की इमेज में कोई फर्क नहीं आया है.

34% ऐसे हैं जो कांग्रेस को विपक्ष पार्टी के रूप में बेहतर समझती है, 37% कहते हैं कि कांग्रेस विपक्ष के लायक भी नहीं है और 19% का मानना है कि कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए ठीक-ठाक कर रही है, न अच्छा न बुरा,

24% लोग कहते हैं कि कांग्रेस का अध्यक्ष शशि थरूर को होना था, 26% कहते हैं राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनना था और 17% सचिन पायलट का नाम लेते हैं. 30% मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में हैं

पीएम मोदी को टक्कर कौन दे सकता है

क्या आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष का महागठबंधन भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को मात दे सकता है? इसपर 39% लोगों का कहना है ''हाँ' और 47% लोग मानते हैं कि कोई भी ताकत इस बार के चुनाव में मोदी को नहीं हरा सकती।

24% लोग कहते हैं कि अरविन्द केजरीवाल पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं, 20% कहते हैं ममता बनर्जी पीएम मोदी को हरा सकती हैं और 13% लोग कहते हैं कि राहुल गांधी मोदी को टक्कर दे सकते हैं. और बाकी का कहना है 'कोई नहीं टक्कर में काहे पड़े हो चक्कर में'

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story