Delhi

Delhi Higher Judicial Service Exam 2022: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी, 168 पदों के लिए आवेदन शुरू

Panna MP News
x
Delhi Higher Judicial Service Exam 2022: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) द्वारा दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस (Delhi Judicial Service) और हायर ज्यूडिशियल सर्विस (Higher Judicial Service) की परीक्षाओं के लिए अधिसूचनाएं जारी कर दी है।

Delhi Judicial Service Exam 2022: दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2022 (Delhi Judicial Service Exam 2022) की तैयारी में जुटे उम्मीदावरों के लिए काम की खबर। दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) द्वारा दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस (Delhi Judicial Service) और हायर ज्यूडिशियल सर्विस (Higher Judicial Service) की परीक्षाओं के लिए अधिसूचनाएं जारी कर दी है। कुल मिलाकर यहां पर 168 पदों पर नियुक्ति की जाएगी अब आपके मन मे सवाल आएगा की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या निर्धारित की गई है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस पोस्ट को आगे तक पढ़े-

JS and HJS Exam 2022: महत्वपूर्ण तिथियां


दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उच्चतर न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना में घोषित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया कल यानि 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 12 मार्च की रात 10 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर पाएंगे।

JS and HJS Exam 2022: आवेदन शुल्क


जनरल केटेगरी के छात्रों के लिए 1000 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान वे ऑनलाइन आवेदन के डिजिटल माध्यमों (डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग) से कर सकेंगे। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 200 आपको भुगतान करने होंगे

JS and HJS Exam 2022: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:


दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा परीक्षा (Delhi Higher Judicial Service Examination) और दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा (Delhi Judicial Service Examination) के लिए आवेदन उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट, delhihighcourt.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) के माध्यम से कर सकेंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा अधिसूचना एवं अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए I

Next Story