Delhi

राहुल गांधी की 2 साल की सज़ा पर रोक: क्या Rahul Gandhi संसदी बहाल होगी, सरकारी बंगला वापस मिलेगा? जानें ऐसे कई सवालों के जवाब

राहुल गांधी की 2 साल की सज़ा पर रोक: क्या Rahul Gandhi संसदी बहाल होगी, सरकारी बंगला वापस मिलेगा? जानें ऐसे कई सवालों के जवाब
x
राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वालों को चोर कहा था, गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी दो साल की सज़ा को ठीक बताया था लेकिन SC ने रोक लगा दी

Rahul Gandhi Got Releaf: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' मामले में फौरी राहत दे दी है. राहुल गांधी की 2 साल की सज़ा पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी गई. लेकिन Rahul Gandhi और Congress ऐसे जश्न मना रही है जैसे RaGa निर्दोष साबित हो गए हों. बहुत से लोगों को यह कन्फ्यूजन हो गया है कि राहुल गांधी अपने जुर्म से बा-इज्जत बरी हो गए हैं. हां लेकिन ऐसी पूरी संभावना है कि राहुल गांधी को अब जेल नहीं जाना पड़ेगा

क्या राहुल गांधी की सांसदी बहाल होगी?

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की 2 साल की सज़ा पर रोक लगा दी है. ऐसे में उनकी संसद सदस्यता की बहाली होना ही है. राहुल गांधी को वापस से सांसदों को मिलने वाली सैलरी जारी होने लगेगी और वो मौजूदा सत्र में शामिल हो सकेंगे

क्या राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 लड़ सकते हैं?

राहुल गांधी की संसद सदयता बहाल होने पर वे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हिस्सा ले सकते हैं.

क्या राहुल गांधी को सरकारी बंगला वापस मिलेगा?

राहुल गांधी फिर से संसद सदस्य बन गए हैं ऐसे में उन्हें वो हर सुविधा मिलेगी जो एक MP को मिलती है. उनका सरकारी घर दोबारा अलॉट होगा

राहुल गांधी को अब सज़ा नहीं होगी?

सुप्रीम कोर्ट को राहुल गांधी की सज़ा से आपत्ति नहीं है बल्कि इस मामले में अधिकतम सज़ा से आपत्ति है. कोर्ट का कहना है कि सूरत कोर्ट राहुल गांधी को 2 साल की जगह 1 साल 11 महीने की सज़ा भी सुना सकता था. इससे उन्हें सज़ा भी मिल जाती और एक लोकसभा सीट भी खाली नहीं होती।

राहुल गांधी अभी भी इस माामले में दोषी हैं, उन्हें बरी नहीं किया गया है. बस उनकी 2 साल की सज़ा पर रोक लगी है. हो सकता है कि अगली सुनवाई में कोर्ट उनकी सज़ा को कम कर दे. लेकिन इसका मतलब ये नहीं होगा कि राहुल गांधी निर्दोष साबित हो जाएंगे



Next Story