Delhi

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI के बाद अब ED छापा मारेगी!

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI के बाद अब ED छापा मारेगी!
x
After CBI, ED Will Raid Delhi Deputy CM Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर 3 धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है

ED Will Raid Manish Sisodia: दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ तीन धाराओं के तहत FIR दर्ज हुई है. शुक्रवार को CBI ने Manish Sisodia के घर सहित दफ्तरों में छापा मारा था. जहां से CBI ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त लिए हैं. अब इस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो गई है. जल्द Enforcement Department (ED) ददिल्ली डिप्टी सीएम के ठिकानों में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत छापा मार सकती है.

मनीष सिसोदिया पर कौन सी धाराएं लगीं

Delhi Liquor Scam: CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ तीन धाराओं के तहत केस कर्ज किया है। जिसमे IPC 120B, 477A और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज हुआ है. इन मामलों में ED तुरंत एक्शन लेती है.

ED और CBI अलग-अलग मामलों की जांच करेगी

CBI मनीष सिसोदिया पर लगे आपराधिक मामलों की जांच करेगी, इस केस में कौन शामिल है, किससे कितना पैसा लिया, सरकार को कितना नुकसान हुआ? और ED देखेगी की मनीष सिसोदिया ने पद का कहां-कहां गलत इस्तेमाल किया, कब, किससे कितने पैसे लिए, वो पैसे कहां गए. ED मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मसले देखेगी।

दिल्ली शराब घोटाले में कौन-कौन शामिल है

Who Are Involve In Delhi Liquor Scam: CBI ने मनीष सिसोदिया के साथ 15 नामजद लोगों के खिलाफ FIR की है. जिसमे दिल्ली के आबकारी कमिश्नर रहे अरुण गोपाल कृष्ण, उपायुक्त अनंत कुमार तिवारी, असिस्टेंट कमिश्नर पंकज भटनागर और 9 शराब कारोबारी के साथ दो शराब कंपनियां शामिल हैं. अभी जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज होगी।




Next Story