क्राइम

पपी का नाम रखा 'सोनू' तो पडोसी ने जिंदा जला दिया, वजह सुन कर दिमाग ख़राब हो जाएगा

पपी का नाम रखा सोनू तो पडोसी ने जिंदा जला दिया, वजह सुन कर दिमाग ख़राब हो जाएगा
x
ये मामला गुजरात का है जहां भावनगर इलाके में एक पसोडी ने महिला को इसी लिए ज़िंदा जला दिया क्यूंकि उनसे अपने पिल्लै का नाम सोनू रखा

Gujrat Bhavnagar: देश के गुजरात राज्य के भावनगर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, भावनगर के एक गांव में रहने वाली महिला को उसके पडोसी ने इसी लिए जिंदा जला दिया क्यूंकि महिला ने अपने पाले हुए पिल्ले का नाम सोनू रख दिया, दरअसल आरोपी की पत्नी का नाम भी सोनू है और महिला ने भी अपने पिल्ले का नाम सोनू ही रखा।

जिस महिला को जलाया गया है उसका इलाज भावनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है लेकिन हालत नाजुक बताई जा रही है। जिस शख्स ने महिला को जला दिया है उसका कहना है कि उसने अपने पिल्ले का नाम इसी लिए रखा क्यूंकि उसकी पत्नी का नाम भी सोनू है और उसने ऐसा सिर्फ उसे चिढ़ाने के लिए किया।

5 दोस्तों के साथ मिल कर जला दिया

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार 35 साल की नीताबेन सरवैया की हालत गंभीर है, यह घटना बीते 20 दिसंबर की है, भावनगर पुलिस का कहना है कि घटना वाले दिन नीताबेन का पति अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर गए थे। तभी आरोपी पडोसी सुरभाई भारवाड़ अपने 5 दोस्तों के साथ नीताबेन के घर में घुस गया और पिल्ले के नाम को लेकर लड़ाई करने लगा.सुरभाई की पत्नी का नाम भी सोनू है इसी लिए लगा कि नीताबेन ने जानबूझ कर अपने पपी का नाम सोनू रखा है।

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना वाले दिन सुरभाई अपने दोस्तों के साथ आया और उससे झगड़ा करने लगा. वो जान बचा कर रसोई में चली गई तो उसने पीछे 3 लोग चले गए, उनमे से एक ने मिट्टी के तेल का डिब्बा उठाया और नीताबेन में उड़ेल कर माचिस से आग लगा दी। जब महिला का शरीर जलने लगा तो चीख-पुकार सुनकर बाकी पडोसी घर चले आये और उनका पति भी घर पहुंच गया। जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया

आरोपियों की तलाश कर रही है

पुलिस का कहना है कि दोनों पड़ोसियों की आपस में नहीं बनती है, कुछ दिन पहले ही पानी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।आगजनी के मामले में सुरभाई के साथ 5 अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत आईपीसी की कई धाराए लगा दी गई हैं और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story