क्राइम

पाकिस्तान में हिंदू महिला की हत्या! सिर धड़ से अलग किया, स्तन काट दिए

पाकिस्तान में हिंदू महिला की हत्या! सिर धड़ से अलग किया, स्तन काट दिए
x
Hindu woman murdered in Pakistan beheaded breasts cut off: जिहादिस्तान यानी पाकिस्तान में हिंदुओं के प्रति होने वाली क्रूरता बढ़ती जा रही है

Hindu woman murdered in Pakistan: जिहादिस्तान यानी आतंकी मुल्क पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओ के साथ होने वाली क्रूरता बढ़ती जा रही है. पाकिस्तानी मुसलमान हिदुओ और खसकर हिंदू महिलाओं के साथ कैसी अमानवीय हरकतें अंजाम देते हैं इससे पूरी दुनिया वाकिफ है. आतंकिस्तान से एक और मामला सामने आया है जहां एक हिंदू महिला का सिर तन से जुदा कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं हत्यारों ने उस महिला के स्तनों को काट डाला है.

पाकिस्तान में हिंदू महिला की हत्या

मामला पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के संगहार जिले का है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है और उसके स्तन काट दिए गए हैं. पाक की पहली हिंदू महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने बताया कि हिंदू महिला की हत्या संगहार के सिंझोरो इलाके में बुधवार, 28 दिसंबर को हुई.

कृष्णा कुमारी ने ट्वीट करते हुए लिखा

दया भील 40 साल की विधवा थीं. उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और उनका शव बहुत बुरी हालत में मिला. उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और हमलावरों ने पूरे सिर का मांस निकाल दिया था. दया भील के गांव का दौरा किया. पुलिस की टीमें सिंझोरो और शाहपुरचाकर से जांच-पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचीं.'

खेत में मिला दया भील का शव

कृष्णा कुमारी की मिडिया कोर्डिनेटर जियाला अमर लाल भील ने बताया

'सुबह जैसे ही ये दर्दनाक खबर आई, सीनेटर कृष्णा कुमारी सिंझोरो पहुंच गईं. साथ ही पुलिस टीम भी मृतक दया भील के परिजनों से जानकारी लेने पहुंची. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के संगहार जिले के अल्पसंख्यक विंग के नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने हमें पूरे मामले की जानकारी दी.'

पता चला है कि दया भील के चार बच्चे हैं, अपने पति की मौत के बाद इन बच्चों का वही एकमात्र सहारा थी. वह खेती करके होने वाली कमाई से अपने बच्चों का पालन-पोषण करती थी.

Next Story