क्राइम

Cyber Crime Alert! अश्लील वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ठगी करने के संबंध में एडवाइजरी जारी

Cyber Crime Alert! अश्लील वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ठगी करने के संबंध में एडवाइजरी जारी
x
भोपाल: Cyber Crime Police Bhopal ने अश्लील वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ठगी करने के संबंध में एडवाइजरी जारी की है।

भोपाल: Cyber Crime Police Bhopal ने अश्लील वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ठगी करने के संबंध में एडवाइजरी जारी की है।

इसमें कहा गया है की अंजान महिला आपके फेसबुक, व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वयं फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अश्लील हरकते, वीडियो कॉल, करने के लिए प्रेरित कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इनका पूरा गिरोह पूरे इंटरनेट में सक्रिय हैं।

साइबर क्राइम पुलिस ने चेतावनी दी की वह आपके द्वारा किये गए कॉल को रिकॉर्ड करके उसे वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठ सकते हैं। इस लिए किसी भी अनजान महिला या व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से परहेज करे।

इससे बचने के लिए , इन बातो का ध्यान रखें :

1. अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले जाँच परख ले।

2. facebook, whatsapp पर अनजान से अश्लील वीडियो कॉल न करें।

साइबर क्राइम सम्बंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर (Cyber Crime Police Bhopal) Helpline Number : 0755-2920664, 7049106300

bhopal police cyber crime advisory

Next Story